Parbatsar News, Nagaur : राजस्थान के नागौर आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए, जिले के परबतसर उपखण्ड में दो अलग-अलग जगहों पर अवैध शराब फैक्ट्रियां पकड़ी है. जहां भारी मात्रा में स्प्रेट के साथ-साथ शराब पैकेजिंग का सामान और QR कोड स्ट्रिप्स भी बरामद हुई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शराब माफिया और नकली शराब पर नकेल कसने के लिए आबकारी महकमे द्वारा सरकारी शराब फैक्ट्रियों और राजस्थान में आधिकारिक रूप से बनने वाली शराब की बोतलों पर सुरक्षा और पहचान के लिए QR कोड सिक्योरिटी स्ट्रिप की शुरुआत की गई थी, लेकिन आज जिला आबकारी विभाग द्वारा परबतसर उपखंड में मुखबिर की सूचना के आधार पर दो स्थानों पर की गई कार्रवाई में आबकारी महकमे की भी नींद उड़ा दी है.


दरअसल जिस QR कोड सिक्योरिटी स्ट्रिप का इजाद नकली शराब और अवैध शराब कारोबार पर लगाम लगाने और लोगों को नकली शराब से बचाने के लिए बोतल के ढक्कन पर लगाया जाता है, वही सिक्योरिटी स्ट्रिप अब परबतसर के कालवा में की गई कार्रवाई में अवैध शराब फैक्ट्री से बरामद की गई है. जो आबकारी विभाग के लिए एक बहुत बड़ा इश्यू है. क्योंकि यह QR कोड सरकार की तरफ से अनुबंधित फर्म की छाप सकते हैं.


ऐसे में ये सिक्योरिटी स्ट्रिप अवैध शराब फैक्ट्री से बरामद होना कई सवाल खड़े करता है और इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता है, कि जिस किसी संस्था को अनुबंध के जरिए QR कोड स्ट्रिप प्रिंटिंग का काम दिया गया है, उसकी भी मिलीभगत इसमें कहीं न कहीं हो सकती है. हालांकि ये अभी जांच का मामला है, लेकिन आबकारी विभाग के आला अधिकारियों ने भी इस मामले को गंभीरता से लिया है और जिला आबकारी अधिकारी मनोज बिस्सा को मामले की तह तक जाने के निर्देश दिए हैं.


आबकारी विभाग की तरफ से परबतसर क्षेत्र में की गई. इस कार्रवाई में पहली कार्रवाई उचेरिया गांव में की गई. जहां से 190 लीटर सील पैक स्प्रिट के साथ साथ खाली बोतलें, पैकेजिंग मेटेरियल और ढक्कन बरामद किए गए जबकि दूसरी कार्रवाई परबतसर के ही कालवा क्षेत्र में की गई.


 जहां 100 बोतल स्प्रिट, 1.5 लाख ढक्कन और भरी मात्रा में पैकेजिंग मेटेरियल और अवैध शराब के साथ दो पैकेजिंग मशीन जिसमें से एक मैनुअल और एक ऑटोमेटिक मशीन बरामद की गई और यहीं से QR कोड स्ट्रिप्स भी बरामद की गई है। इन दोनो कर्रावाइयों में ही मेड़ता आबकारी जमादार हनुमान सिंह को मिली गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई को अंजाम दिया गया.


रिपोर्टर- हनुमान तंवर 


Chittorgarh News : पहली से 8वीं तक के स्कूली बच्चों को मिलेगा दूध और दो-दो स्कूल यूनिफॉर्म