Khinvsar News, Nagaur : राजस्थान के नागौर के खींवसर की कुचेरा पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए लूट के एक मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. कुचेरा पुलिस ने एक आरोपी को जयपुर से तो बाकी दो आरोपियों को कुचेरा थाना क्षेत्र के ओलादन से गिरफ्तार किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस ने कुचेरा थाना क्षेत्र के ओलादन निवासी शेरसिंह और विक्रमसिंह और देशवाल निवासी लक्ष्मणसिंह को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार 14 अगस्त को मेहराम पुत्र शिवकरण जाट ने कुचेरा थाना पहुंच कर एक रिपोर्ट दी. जिसमें बताया कि खजवाना गांव की सरहद में देशवाल रोड पर वह ढाणी में रहते हैं. जहां उनकी माता रामेश्वरी भी रहती है. 13 अगस्त की शाम को वह और उनकी माता रामेश्वरी खाना खा कर सो गए थे.


तभी देर रात तीन-चार नकाबपोश बदमाश आए और रामेश्वरी के गले में पहने सोने के मंगलसूत्र और कानों में पहनी सोने की टोटियां तोड़ ली. इसके बाद बदमाशों ने मारपीट करते हुए हाथ पैर बांध दिए और वहां से भाग गए इसके बाद घटना की सूचना मिलते ही कुचेरा थानाधिकारी विमला चौधरी और पुलिस जाब्ता भी मौके पर पहुंचा और घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए और मामले की जांच शुरू की.


वहीं कुचेरा थानाधिकारी विमला चौधरी और मेड़ता थानाधिकारी राजपाल सिंह ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की और मामले की तफ्तीश करते हुए आरोपी शेरसिंह को जयपुर से गिरफ्तार किया. वहीं विक्रमसिंह और लक्ष्मणसिंह को भी गिरफ्तार किया गया. पुलिस फिलहाल तीनों आरोपियों से लूट के माल को लेकर पूछताछ कर रही है.


वहीं आपको बता दें कि नागौर जिले में इन दिनों नागौर पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने निर्देशन नागौर पुलिस द्वारा लगातार अवैध कारोबार और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इस बार जिले में सबसे ज्यादा एनडीपीएस एक्ट के मामले दर्ज हुए हैं और अवैध मादक पदार्थ की तस्करी को लेकर पुलिस द्वारा कारवाई की गई है. नशे के कारोबार बढ़ाने के साथ ही लूट ,चोरियों जैसी घटनाएं क्षेत्र में बढ़ रही है.


रिपोर्टर - दामोदर ईनाणिया 


श्याम बाबा को हैप्पी बर्थडे बोलने पहुंचे लाखों भक्त, 56 भोग और 151 किलो केक का लगा भोग