लाडनूं: पर्युषण पर्व के दौरान निकली शोभायात्रा, इस दिन होगा क्षमावाणी का आयोजन
नागौर जिले के लाडनूं के प्राचीन दिगंबर जैन बड़ा मंदिर में पर्यूषण पर्व आस्था और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है.
Ladnun: नागौर जिले के लाडनूं के प्राचीन दिगंबर जैन बड़ा मंदिर में पर्यूषण पर्व आस्था और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. पर्व के इस क्रम में निराहार उपवास करने वाली व्रतियों की शोभा यात्रा निकाली गई, जिसमें समाज के लोगों ने भाग लिया.
साथ ही बारह दिवसीय पर्व के दौरान हो रहे विभिन्न आयोजन हर दिन अलग-अलग आयोजन हो रहे हैं. दिन में भगवान जैनेंद्र के पूजा के बाद, प्रवचन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन किए गए, जिसमें म्यूजिकल जैन हाउजी, सबसे स्मार्ट कौन, एक मिनट प्रतियोगिता, विचित्र वेशभूषा, जैन भजन प्रतियोगिता, कौन बनेगा सम्यक ज्ञानी सब खेलो सब जीतो सहित अन्य आयोजन संपन्न हुए.
यह भी पढे़ं- ई-पंजीयन की वेबसाइट गड़बड़ी से हो रही है परेशानी, प्रलेख लेखक संघ ने सौंपा ज्ञापन
लाडनूं में दिगंबर जैन धर्मावलंबियों के पर्युषण पर्व के समापन पर दस दिन तक पूरी तरह निराहार उपवास करने वाले व्रतियों का जैन समाज द्वारा शोभा यात्रा निकाली गई, जो की मंदिर चौक से आरंभ हुए चंद्रसागर स्मारक सहित विभिन्न मार्गों से होते हुए गुजरी. इस दौरान दिगंबर जैन समाज के लोग शोभायात्रा में शामिल रहें.
वहीं पर्व के दौरान कल भगवान जिनेंद्र का अभिषेक किया जाएगा, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग लेंगे. पर्व के समापन से पूर्व क्षमावाणी का भी आयोजन होगा, जिसमें समाज के सदस्य एक दूसरे से अब तक की गई गलतियों और भूलों की क्षमा याचना करेंगे. त्याग, संयम और भक्ति का पर्व है. पर्युषण पर्व जैन धर्मावलंबियों का संयम त्याग और आत्म शुद्धि का पर्व पर्युषण महोत्सव श्रद्धा, उत्साह और हर्षोल्लास के साथ आयोजित हो रहा है. पर्व के दौरान समाज के श्रद्धालुओं द्वारा अनेक व्रत त्याग और उपवास का पालन किए जा रहे हैं.
Reporter: Damodar Inaniya
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें- Queen Elizabeth II Death: राजस्थान से रह चुका है महारानी का गहरा लगाव, हुआ था शाही स्वागत, झलक पाने को उमड़े थे लोग
पत्नी के मायके जानें से तनाव में रहता था पति, नहीं सह पाया बिछोह का दर्द, गमछे से बनाया मौत का फंदा