Rajasthan News: राजस्थान के नागौर जिले से एक फिर शर्मसार करने वाला मामला सामने आया, जिसे सुन हर कोई दंग रह गया है. दरअसल, यहां पर घर पर ट्यूशन पढ़ाने आ रहे शिक्षक ने नाबालिग से अश्लील हरकतें की. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


मिली जानकारी के अनुसार, नाबालिग बच्ची दूसरी कक्षा में पढ़ती है. इस मामले का खुलासा तब हुआ जब स्कूल में  'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' अभियान के तहत गुड टच बेड टच के बारे में जानकारी दी गई. इस मामले की जानकारी बच्ची के भाई ने स्कूल के प्रशासन को दी. 



जानकारी मिलने के बाद स्कूल के प्रशासन ने पुलिस को सारी घटना की सूचना दी. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस जांच पड़ताल में जुटी. फिलहाल इस घटना को लेकर पुलिस कड़ी से कड़ी मिलाकर जांच कर रही है. 



पढ़िए नागौर क्राइम की एक और खबर 
Nagaur News: मेड़ता नगर पालिका अध्यक्ष ने तत्कालीन EO पर गबन के लगाए ये गंभीर आरोप


Merta, Nagaur News: नागौर के मेड़ता सिटी नगर पालिका में आरोप प्रत्यारोप का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा. आज नगर पालिका अध्यक्ष गौतम टाक ने पत्रकार वार्ता कर तत्कालीन अधिशासी अधिकारी पर पट्टा राशि गबन करने के गंभीर आरोप लगाते हुए नगर पालिका कार्यालय से कई फाइलों के गायब होने का अंदेशा जताया. 


उन्होंने बताया कि उनके कार्यकाल के दौरान 2 अक्टूबर 2021 को सरकार द्वारा चलाए गए प्रशासन शहरों के संग शिविर में एकल व संयुक्त रुप से जारी किए गए सभी पट्टों की जांच के लिए उच्च अधिकारियों को लिखा गया है.


साथ ही उन्होंने कहा कि तत्कालीन अधिशासी अधिकारी द्वारा पट्टा संख्या 25/2023-24 हमीदा बानो की फाइल में पट्टा राशि की रसीद कटवाए बिना ही एकल पट्टा जारी कर राजस्व राशि का गबन किया है. उन्होंने प्रेस वार्ता में नेता प्रतिपक्ष पवन परतानी और विधायक लक्ष्मण राम कलरु को निष्पक्ष जांच करवाने में सहयोग करने की अपील की.