Rajasthan: भारत के इस लाल ने कर दिया कमाल, अफ्रीका के सबसे ऊँचे पर्वत पर लहराया 383 फीट लंबा तिरंगा, बनाया विश्व रिकॉर्ड
Rajasthan: पर्वतारोही राजवीर नरूका ने दक्षिण अफ्रीका के सबसे ऊंचे पर्वत माउंट किलिमंजारो पर सफलतापूर्वक चढ़ाई करके 383 फीट लंबा तिरंगा फहराकर विश्व रिकॉर्ड भी कायम किया
Rajasthan: डीडवाना जिले के सिंगरावट कलां गांव निवासी पर्वतारोही राजवीर नरूका ने दक्षिण अफ्रीका के सबसे ऊंचे पर्वत माउंट किलिमंजारो पर सफलतापूर्वक चढ़ाई कर ना केवल फतह किया, बल्कि पर्वत की चोटी पर 383 फीट लंबा तिरंगा फहराकर विश्व रिकॉर्ड भी कायम किया है.
आपको बता दें कि माउंट किलिमंजारो अफ्रीका का सबसे ऊँचा पर्वत है और दुनिया में समुद्र तल की गहराई से सबसे ऊंचा खड़ा पर्वत है.
इसकी ऊंचाई 5,895 मीटर है, जो समुद्र तल से 19,341 फीट ऊपर है और यह तंजानिया में स्थित एक निष्क्रिय ज्वालामुखी है. इससे पहले पर्वतारोही राजवीर सिंह ने भारतीय पर्वतारोहण संस्थान में बुनियादी और उन्नत पर्वतारोहण पाठ्यक्रम पूरा किया. उसके बाद उन्होंने अफ्रीका के इस पर्वत को फतह किया. राजवीर की इस सफलता से क्षेत्र में खुशी का माहौल है. फिलहाल राजवीर अफ्रीका से लौटकर आज डीडवाना लौटे है. इस दौरान उनके आगमन पर लोगों ने राजवीर का भव्य स्वागत किया.
यह भी पढ़े- बालों में लगाएं लौंग से बना हेयर टॉनिक, चंद दिनों में पाएं लंबे और घने