लाडनूं के भिड़ासरी ग्राम पंचायत में सीसी ब्लॉक सड़क निर्माण में घोटाला!
विकास अधिकारी ने अपने आदेश में मौका कमेठी का गठन करने सहित मौका कमेठी की रिपोर्ट मिलने तक अग्रिम आदेश तक कार्य बंद के आदेश दिए हैं.
Ladnun: नागौर जिले के लाडनूं पंचायत समिति क्षेत्र के ग्राम पंचायत भिड़ासरी में सरपंच और ग्राम विकास अधिकारी द्वारा मिलीभगत करके पुरानी बनी सीसी ब्लॉक सड़क पर राशि उठाकर गबन करने का ग्रामीणों द्वारा आरोप लगाया गया है. ग्रामीणों द्वारा पंचायत समिति के विकास अधिकारी और उपखण्ड अधिकारी को लिखित में शिकायत कर मामले की जांच की बात कही गई.
मामला बढ़ता देखकर सरपंच ने मौके पर सीसी ब्लॉक सड़क का निर्माण का कार्य शुरू कर दिया तो ग्रामीण विकास अधिकारी और उपखण्ड अधिकारी के पास पहुंच गए और निर्माण कार्य रुकवाकर मामले की जांच की मांग की गई. ग्रामीणों की मांग पर कार्रवाई करते हुए विकास अधिकारी भंवरा राम कालवी ने ग्राम पंचायत के सरपंच और ग्राम विकास अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए सुरजाराम के घर से उप स्वास्थ्य केन्द्र तक जारी सड़क निर्माण कार्य बंद करने के आदेश दिए हैं.
विकास अधिकारी ने अपने आदेश में मौका कमेठी का गठन करने सहित मौका कमेठी की रिपोर्ट मिलने तक अग्रिम आदेश तक कार्य बंद के आदेश दिए हैं.
कुम्भाराम ( ग्रामीण, भीडासरी ) का कहना है कि यह सड़क सुरजाराम के घर से उपस्वास्थ्य केंद्र भिड़ासरी तक सेंक्शन थी. 15 मार्च से लेकर 30 मार्च तक इन्होंने 2022 में कार्य पूर्ण दिखा दिया. मेटेरियल के पैसे और नरेगा का बिल लेबर के मस्टरोल चल चुके हैं. सारा काम ऑनलाइन साइट पर दिखाई दे रहा है और मौके पर उन्होंने एक ईंट भी यहां पर लगाई नहीं है और ना कोई यहां पर कार्य हुआ है.
Reporter-Hanuman Tanwar
यह भी पढे़ं- Aaj Ka Rashifal: इन राशियों के लिए बेहद शुभ है दिन, मिलेगी खुशखबरी, बढ़ेगा बैंक-बैलेंस, जानें राशिफल
अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें