Kheenvsar: प्रधानमंत्री के संकल्प से आज हर गांव बिजली पहुंची है. यह स्वतंत्र भारत के इतिहास का स्वर्णिम अध्याय है. प्रधानमंत्री का जनसेवा का दृढ़ संकल्प प्रेरणादायक है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले आठ वर्षों में देश में सुशासन स्थापित किया तथा गरीब कल्याण और अन्नदाताओं को समर्पित अनेकों जनकल्याणकारी योजनाओं का सफल क्रियान्वयन किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खींवसर सहित पूरे भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर 'सेवा पखवाड़ा' आयोजित किया जा रहा है. इस 'सेवा पखवाड़ा' में युवा भाजपा नेता धनंजय सिंह ने खींवसर विधानसभा के कडलु, बलाया मुंदियाड़, संखवास, पारासरा, खुड़खुड़ा, पालड़ी, जोधा रूण भटनोखा, हिलोड़ी, ग्वालू सहित अनेक गांवो के निर्धन परिवारों में 1 हजार एलइडी बल्ब वितरित किए और इस सेवा सप्ताह के तहत पूरे पखवाड़े में खींवसर में सेवा कार्य किए जाएंगे. 


यह भी पढे़ं- हनुमान बेनीवाल से मिले उपेन यादव, OBC आरक्षण में विसंगति समेत इन मुद्दों पर की चर्चा


इस दौरान खींवसर ने कांग्रेस विफलताओं पर बोलते हुए कहा कि आजादी के 6 दशक बाद भी हर घर तक बिजली जैसी मूलभूत सुविधा गांवों में नहीं पहुंचना कांग्रेस की विफलता का जीवंत परिचायक है. प्रधानमंत्री के संकल्प से आज हर गांव बिजली पहुंची है. यह स्वतंत्र भारत के इतिहास का स्वर्णिम अध्याय है. प्रधानमंत्री का जनसेवा का दृढ़ संकल्प प्रेरणादायक है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले आठ वर्षों मे देश मे सुशासन स्थापित किया तथा गरीब कल्याण और अन्नदाताओं को समर्पित अनेकों जनकल्याणकारी योजनाओं का सफल क्रियान्वयन किया. 


धनंजय सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'हर घर बिजली' के संकल्प को मजबूती प्रदान करने हेतु हमनें 'ऊर्जा से उजियारा' अभियान के तहत खींवसर विधानसभा क्षेत्र में 1000 जरुरतमंद परिवारों को एलईडी बल्ब वितरित किए है. उन्होंने कहा की उनका तथा उनकी स्वयंसेवी संस्थान का प्रयास है कि प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर आयोजित इस 'सेवा पखवाड़ा' में वे सभी परिवार लाभान्वित हो जो आर्थिक असमर्थता के कारण अच्छी गुणवत्ता के बल्ब खरीदने में अक्षम है. ऐसे परिवार आर्थिक सीमाओं के चलते निम्न गुणवत्ता वाले बल्ब खरीदते है जो जल्द फ्यूज हो जाते हैं, जिसके कारण यह परिवार कई दिन अंधेरे में गुजारने को मजबूर हो जाते हैं. इन परिवारों को उनकी संस्थान द्वारा उच्च गुणवत्ता के एलईडी उपलब्ध करवाएं जा रहे हैं, जिससे भविष्य में लंबे समय तक इन परिवारों के घरों में कभी अंधेरा ना हो.


हर घर बिजली के बाद हर घर जल का संकल्प भी गतिमान
धनंजय सिंह ने प्रधानमंत्री के 'हर घर जल' के संकल्प की सराहना करते हुए कहा कि राजस्थान का व्यक्ति जल का महत्व समझता है, जिसे प्रधानमंत्री जी ने भी समझते हुए अपने नए मंत्रिमंडल में जल को समर्पित 'जलशक्ति मंत्रालय' का गठन करते हुए मजबूत इरादों को जो मिसाल कायम की है. वह नए भारत के संकल्प से पूर्ण रूप से प्रेरित है, इस मंत्रालय की जिम्मेदारी उन्होंने राजस्थान के जोधपुर से सांसद गजेंद्र सिंह को सौंपी है, जिससे वे पूर्ण समर्पण से निभाते हुए प्रधानमंत्री के 'हर घर जल' के संकल्प को पूर्ण करने की दिशा में अनवरत कार्य कर रहे हैं. आज प्रधानमंत्री जी के संकल्प से करोड़ों भारतवासी शुद्ध पीने जल का सेवन कर पा रहे, जिससे कांग्रेस ने उन्हें 6 दशकों तक दूर रखा.


ये लोग रहे मौजूद
इस अवसर उनके साथ संखवास मंडल अध्यक्ष गजेसिंह गौड़, सुरेश सीलगांवा, राजेंद्र सिंह, गंगासिंह बड़गुर्जर, रामनिवास जांगिड़ केसाराम चौधरी, आसु सिंह, अर्जूनराम बावरी, रिड़मल सिंह, माधोसिंह राजपुरोहित, प्रकाश जैन, दलपत सिंह, उपेंद्र सिंह सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.


Reporter- Damodar Inaniya


नागौर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.