Merta City : देश सेवा के जज्बे को लेकर 2 साल पहले सेना की वर्दी पहनने वाले मेड़ता रोड थाना क्षेत्र के पोलास गांव निवासी जांबाज सैनिक दिलीप बिश्नोई का हृदय गति रुक जाने से निधन हो गया. दिलीप बिश्नोई आर्मी की दिल्ली यूनिट में तैनात था जिसे पैरा ट्रेनिंग के दौरान आगरा में तबीयत खराब होने से दिल्ली आर्मी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. 5 दिन के बाद बुधवार देर रात दिलीप विश्नोई ने दम तोड़ दिया. दिलीप का पार्थिव शरीर आज उनके पैतृक गांव पोलास लाया जाएगा. जहां सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सेना के जवान दिलीप बिश्नोई की कुछ दिन पहले ट्रेनिंग के दौरान तबियत बिगड़ गई थी, जिन्हें दिल्ली सैनिक चिकित्सालय लाया गया. जहां उपचार के दौरान ह्रदय गति रुकने से निधन हो गया. दिलीप ने देश सेवा के जज्बे के साथ करीब दो साल पहले सेना की वर्दी पहनी थी. 


Rajasthan CM : राहुल गांधी करेंगे राजस्थान के नए सीएम के नाम का फैसला, सोनिया गांधी और अशोक गहलोत के साथ बैठक जल्द


सैनिक कल्याण बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार मेड़ता रोड थाना क्षेत्र के पोलास की ढाणी निवासी जवान दिलीप (22) पुत्र पांचाराम बिश्नोई का निधन सुबह गति रुक जाने से हो गया. आज जवान की पार्थिव देह दिल्ली से पैतृक गांव पोलास लाया जाएगा. जहां सैन्य सम्मान के साथ जवान का अंतिम संस्कार होगा . 


सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जवान दिलीप कुछ दिन पहले ही आगरा में पैरा ट्रेनिंग के लिए गया था, जहां दौड़ के वक्त उनकी तबियत बिगड़ गई. तब जवान को दिल्ली भेजा गया. सैनिक अस्पताल में इलाज के बीच ह्रदय गति रुक जाने से जवान दिलीप का निधन हो गया.


दिलीप के निधन का समाचार मिलते ही समूचे गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी. सभी की मदद करने और दुख दर्द बांटने के लिए तत्पर रहने वाला दिलीप ने लोगों की आंखों को आंसू देकर तिरंगा ओढ़ लिया.


रिपोर्टर- दामोदर ईनाणियां


Chanakya Niti : कोई बार-बार करें अपमान तो ऐसे दिखाओं औकात