Student Union Election 2022 : छात्र राजनीति का महापर्व छात्र संघ चुनाव उत्साह और उमंग के साथ शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. 2 साल के लंबे इंतजार के बाद संपन्न हुए, इस महापर्व पर छात्र राजनीति में रुचि रखने वाले विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए भारी मतदान कराने में अपनी अहम भूमिका निभाई. मेड़ता पीजी महाविद्यालय के कुल 1576 विद्यार्थियों में से 1168 विद्यार्थियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग कल 74.11 प्रतिशत मतदान किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नागौर के मेड़ता राजकीय पीजी महाविद्यालय के छात्र संघ चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होने पर कॉलेज प्रशासन समेत विद्यार्थी संगठन ने राहत की सांस ली है.छात्र संघ चुनाव को लेकर विद्यार्थियों में खासा उत्साह देखा गया. छात्र संघ चुनाव के 4 पदों के लिए कुल 11 विद्यार्थियों ने आवेदन किया.


महासचिव पद के प्रत्याशी अकरम को निर्विरोध विजयी घोषित किया गया, जबकि अध्यक्ष पद के लिए 5 विद्यार्थी उपाध्यक्ष पद के लिए 3 विद्यार्थी तथा संयुक्त सचिव के लिए 2 विद्यार्थियों की हार जीत मतदान पेटियों में बंद है. चुनाव को लेकर प्रशासन भी मुस्तैद रहते हुए, चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए कॉलेज परिसर में मतदान के लिए 3 बूथ स्थापित किए गए. 


सुबह 8:00 बजे से आरंभ हुए मतदान के आरंभिक 2 घंटों में धीमी गति में 10:00 बजे तक 19% मतदान हुआ. 10:00 बजे के पश्चात मतदान में तेजी देखने को मिली 11:00 बजे तक 41.65% और 12 बजे 56.47% और दोपहर 1:00 बजे तक कुल 1168 विद्यार्थियों ने मतदान करते हुए मतदान के प्रतिशत को 74. 11% तक पहुंचा दिया. 


मतदान समाप्ति के बाद सभी प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत को लेकर आश्वस्त नजर आए तो, वहीं प्रशासन द्वारा कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी विद्यार्थी संगठनों से संयम बरतने की अपील की गई. राजकीय पीजी महाविद्यालय मेड़ता के प्राचार्य बलवीर सैन ने छात्र संघ चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होने पर सभी विद्यार्थियों और प्रशासन का आभार जताया.


रिपोर्टर- दामोदर इनाणिया


नागौर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें


अन्य खबरें


बारां में बाढ़ के बाद 42 गांव में पीने का पानी नहीं, 57 करोड़ की पेयजल योजना बर्बाद


Sikrai : स्लीपर कोच बस और ट्रक की टक्कर, ट्रक ड्राइवर का शव फंसा, दर्जनों बस यात्री घायल