स्कूल में गांजा-सिगरेट पीते हैं टीचर, गुस्साए ग्रामीणों ने स्कूल गेट पर लगाया ताला
Degana News: नागौर जिले के डेगाना उपखण्ड के आच्छोजाई गांव की राजकीय सीनियर सेकेण्डरी स्कूल में ग्रामीणों ने स्कूल गेट के बाहर ताला लगाकर तीन शिक्षकों पर मनमानी और धूम्रपान करने पर विरोध जताया. ग्रामीणों ने शिक्षकों के द्वारा गांजे और अन्य नशे का सेवन करने पर ऐतराज जताया.
Degana, Nagaur: नागौर जिले के डेगाना उपखण्ड के आच्छोजाई गांव की राजकीय सीनियर सेकेण्डरी स्कूल के ताला लगाने का मामला सामने आया. इस दौरान स्कूल के छात्र -छात्राओं और ग्रामीणों ने स्कूल गेट के बाहर ताला लगाकर तीन शिक्षकों पर मनमानी सहित धूम्रपान करने के विरोध में प्रदर्शन करते हुए नजर आए. इस दौरान ग्रामीणों और छात्र-छात्राओं ने बताया कि शिक्षकों द्वारा स्कूल परिसर में गांजे और अन्य नशे का सेवन हर रोज किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- 5G phones Under 15000: Flipkart और Amazon में मिल रहे ये सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोंस
छात्राओं का कहना है कि दिन पूर्व स्कूल स्टाफ की कनिष्क लिपिक मायावती मीणा और शिक्षक पांचा राम, दुर्गा राम और देवा राम के बीच पढ़ाई को लेकर आपसी मतभेद हो जाने के बाद स्कूल के छात्र-छात्राओं की पढ़ाई पर बुरा प्रभाव पड़ने के कारण विधार्थियो ने अपने परिजनों को समस्या के बारे में अवगत करवाया जिस पर सोमवार सुबह स्कुल के छात्र-छात्राओं सहित ग्रामीणों ने स्कूल के मुख्य गेट पर ताला लगाकर मामले में शामिल तीन शिक्षकों पर विभागीय कार्रवाई करते हुए छात्र-छात्राओं को न्याय दिलाने के लिए ग्रामीणों ने मोके पर पहुंचकर भारी विरोध प्रदर्शन किया और मुख्य गेट पर ताला जड़ते हुए मोके पर शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारीयों को बुलाने के लिए ग्रामीण अड़े.
ये भी पढ़ें- गाड़ी में 22 किलो डोडा पोस्त ले जा रहे थे तस्कर, पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ लिया
नशा करते का बनाया वीडियो
नागौर जिले के डेगाना तहसील के आच्छोजाई गांव की राजकीय स्कूल के मुख्य गेट पर ग्रामीणों सहित छात्र-छात्राओं ने ताला जड़ दिया. जिसके बाद पादू थाने के थानाधिकारी सुमन कुल्हरी सहित पुलिस के स्टाफ मोके पर पहुंचकर मामले को शांत करने के लिए छात्र-छात्राओं सहित ग्रामीणों से आपसी बातचीत की जा रही है, लेकिन शिक्षा विभाग के कोई अधिकारी मोके नहीं पहुंचने के कारण ग्रामीणों में भारी आक्रोश है. साथ शिक्षा विभाग के कोई भी अधिकारी संतुष्ट पूर्ण जवाब नहीं दिया जा रहा है.
Reporter- Damodar Inaniya