Merta: नागौर जिले के रियां बड़ी उपखण्ड के थांवला थाना क्षेत्र के आसन ढानीपुरा गांव से दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आ रही है. खानाबदोश जाति के तीन युवकों की यहां एक खेत में बने टांके में डूब जाने से मौत हो गई. जानकारी के अनुसार एक खेत पर बने टांके में पानी पीने एक युवक टांके में उतरा तो पैर फिसलने से युवक डूब गया. दो अन्य युवकों ने जब पहले युवक को डूबते देखा तो वे भी उसे बचाने की कोशिश में टांके में डूब गए. मृतकों में दो युवक कालूराम पुत्र गोपालराम उम्र 15 वर्ष जाति बागरिया और सुरेश पुत्र गोपालराम उम्र 25 वर्ष जाति बागरिया सगे भाई थे. जबकि एक अन्य मृतक साबुराम पुत्र चोथुराम उम्र 25 वर्ष भी खानाबदोश जाति का ही था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें- राजस्थान हज कमेटी की तरफ से जयपुर और दौसा के हज यात्रियों के लिए टीकाकरण कैंप आयोजित


दोनों भाई पानी लाने का बोलकर अपने डेरे से निकले थे. काफी देर तक वापस नहीं लौटे, तो घर वालों ने तलाश की. जिसपर तीन इवकों के शव टांके में मिले. चीख पुकार करने पर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे. पुलिस को सूचना दी. ग्रामीणों की सूचना पर थांवला थानाधिकारी मय जाब्ता मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों के सहयोग से मृतकों के शव टांके के बाहर निकलवाये. तीनों मृतकों के शव थांवला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर रखवाए गए हैं. जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिए जाएंगे.


अपने जिले की खबरें पढ़ेने के लिये यहां क्लिक करें


Reporter- Hanuman Tanwar