Nagaur News : नागौर जिले के मकराना में जन आक्रोश रैली निकाल रहे भाजपा के नेताओं को ही जनता के आक्रोश का सामना करना पड़ा. चुनावी साल में आम जनता के बीच में पकड़ बनाने और कांग्रेस की नीतियों की मुखालफत करने और आम जन की सहानुभूति हासिल करने के लिए भाजपा द्वारा प्रदेश भर में अलग अलग जन आक्रोश रथ रवाना किए गए थे जो अब प्रदेश की हर विधानसभा क्षेत्र में जाकर जनता से जुड़ाव का प्रयास कर रहे है. लेकिन नागौर जिले के मकराना विधानसभा क्षेत्र के चावंडिया में जन आक्रोश रेली में पहुंचे भाजपा नेताओं को ही जन आक्रोश का सामना करना पड़ा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 



जानकारी के अनुसार भाजपा की जान आक्रोश यात्रा मकराना विधानसभा के चावंडिया गांव पहुंची थी जहां ग्रामीणों ने भाजपा से ही विधायक रूपाराम मुरावतिया पर गांव की अनदेखी और कोई भी विकास कार्य नहीं करवाने का आरोप लगाते हुए असंतोष व्यक्त किया. ग्रामीणों का आक्रोश देख कर नेता जी भी तेश में आ गए और ग्रामीणों को साफ साफ कह दिया कि अगर मैं खरा नहीं उतरा तो मूझे वोट मत देना लेकिन धमकाओ मत. इस पुरे घटनाक्रम का वीडियो किसी ग्रामीण ने रिकॉर्ड कर लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में ग्रामीण और भाजपा नेताओं के बीच कि गहमगहमी साफ देखने को मील रही है.


Reporter- Hanuman Tanwar


ये भी पढ़े..


सरदारशहर उपचुनाव में बुरी हार के बाद सतीश पूनिया ने कांग्रेस को दी ये बड़ी चेतावनी


फाइनल हुआ Sidharth Malhotra और Kiara Advani का वेडिंग वेन्यू, चंडीगढ़ में लेंगे सात फेरे!