Nagaur : राजस्थान में नागौर जिले के कई युवा अपने सोशल मीडिया पर SOPU गैंग या फिर 007 गैंग के पोस्ट करते दिखाई देते हैं. वही हाल ही में नागौर जिले के खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल को भी SOPU गैंग के नाम से जाना से मारने की धमकी भरा पत्र भेजा गया है. आखिर इस पत्र के पीछे क्या है मामला कोई गैंग का हाथ है या फिर किसी और ने ऐसा नहीं भरा पत्र भेजा है. इसी पूरे मामले को लेकर पुलिस की अलग अलग टीमें गठित कर जांच की जा रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हाल ही में खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल की जयपुर से पहले उनकी गाड़ी चोरी होती है. फिर गाड़ी जोधपुर के बोरूंदा के पास लावारिस हालत में मिलती है, और गाड़ी में रखा खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल का मोबाइल भी गायब मिलता है, और फिर दो दिन बाद खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल के नागौर निवास पर एक धमकी भरा पत्र मिलता है. जिसमें लिखा होता है, मिस्टर बेनीवाल जब से गाड़ी चोरी हुई है उसी, दिन से तेरा उल्टा समय चालू हो गया है. अब अगर बच सको तो बच लेना जल्दी ही काम तमाम करेंगे.


देखते हैं अब कितने दिन तुम अपनी और अपने परिवार की हिफाजत कर पाते हो और नीचे लिखा था JAY SOPU. मामले की जानकारी मिलते ही नागौर पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है और आसपास के 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाल चुकी है और जांच कर रही है, लेकिन छः दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक पुलिस धमकी भरा पत्र भेजने वाले तक नहीं पहुंच पाई है .


लॉरेन्स विश्नोई की गैंग से जुड़ा है JAY SOPU संगठन
JAY SOPU का लिंक लॉरेन्स विश्नोई की गैंग से है. ये लॉरेन्स विश्नोई गैंग का ही एक संगठन है. एक सप्ताह पहले उनकी गाड़ी चोरी होना और फिर धमकी भरा पत्र मिलना सियासी हलकों में चर्चा का विषय बना हुआ है. बता दें कि नारायण बेनीवाल की गाड़ी जोधपुर के बोरुंदा से बरामद की गई थी और इसमें कई नकली नम्बर प्लेट भी मिली थी. जिससे अंदाजा लगाया जा रहा था कि यह गाड़ी अंतरराज्यीय गिरोह की ओर से उठाई गई थी, लेकिन अब धमकी भरा पत्र मिलने से इस मामले को बड़े आपराधिक गिरोह से जुड़े होने की सम्भावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता है.


आखिर कौन है SOPU गैंग
SOPU गैंग का सरगना गैंगेस्टर लॉरेंस बिश्नोई है. राजस्थान का गैंगेस्टर लॉरेंस बिश्नोई अंतरराज्यीय वारदातों को अपने नेटवर्क से अंजाम देता आया है. सलमान खान की हत्या की सुपारी देकर लॉरेंस ने बालीवुड को भी टॉरगेट किया था. अभी हाल ही में पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में लॉरेंस का हाथ बताया जा रहा है. सूत्र ये भी बताते हैं कि मूसेवाला की हत्या का प्लान कनाडा में बैठे बदमाश गोल्डी बराड ने किया था. जिसे अंजाम तक दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद लॉरेंस ने अपने नेटवर्क से पहुंचाया.


सोशल मीडिया पर लॉरेंस के गुर्गों ने इस घटना को लेकर कई पोस्ट भी किए हैं. ये हाल तब है जब लॉरेंस करीब पांच सालों से जेल में है. अगर बाहर होता तो कितना तांडव मचाता, इसका सहज अनुमान लगाया जा सकता है, क्योंकि आए दिन उसके गुर्गे राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली सहित कई राज्यो में घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ‌ खास बात ये है कि एक पुलिसकर्मी का बेटा पुलिस के लिए लंबे समय से परेशानी का सबब बन हुआ है. लॉरेंस के पिता लविंद्र कुमार पंजाब पुलिस में कांस्टेबल थे. वही अब नागौर पुलिस भी खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल को धमकी भेजने वाली SOPU गैंग की तलाश कर रही है.


रिपोर्टर - दामोदर ईनाणियां


नागौर से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 


ये भी पढ़ें : सिख ग्रंथी के केश काटने के मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं, अब सिखों का 24 घंटा अल्टीमेटम
ये भी पढ़ें : महिला सरपंच के पसीने और गांव वालों की मेहनत से 25 साल बाद लबालब हुआ तालाब
ये भी पढ़ें : REET2022 : पेपर ले जाने की अनुमति नहीं दी तो, REET परीक्षार्थी ने निकाला बीच के पेपर का रास्ता