सिख ग्रंथी के केश काटने के मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं, अब सिखों का 24 घंटा अल्टीमेटम
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1273036

सिख ग्रंथी के केश काटने के मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं, अब सिखों का 24 घंटा अल्टीमेटम

Alwar : मामला राजस्थान के अलवर में रामगढ़ का है, जहां पूर्व सिख ग्रंथी के विशेष समुदाय के लोगों ने केश कत्ल कर दिए थे. पुलिस में रिपोर्ट के बाद भी कोई गिरफ्तारी चार दिन बाद भी नहीं हुई है.

 

सिख ग्रंथी के केश काटने के मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं, अब सिखों का 24 घंटा अल्टीमेटम

Alwar : चार दिन पहले अलवर के रामगढ़ के अलावड़ा में एक पूर्व ग्रन्थी के साथ मारपीट कर, उनके केश कत्ल किये जाने के मामले में पुलिस अभी तक किसी आरोपी को गिरफ्तार नही कर पाई है, जिससे नाराज सिख समाज और हिंदूवादी संगठनों ने रामगढ़ ,नोगांवा और अलावड़ा कस्बा बन्द रखा.

मामले में पीड़ित पूर्व ग्रन्थी ने विशेष समुदाय के कुछ अज्ञात युवकों पर मामला भी दर्ज कराया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सिख समाज के साथ विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल समेत बीजेपी नेता  भाजपा भी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रशासन को 24 घंटे का अल्टीमेटम दे दिया है.

क्या है पूरा मामला
अलवर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के मिलकपुर के रहने वाले पूर्व ग्रन्थि गुरबख्श सिंह, 21 जुलाई को दवा लेने पास के कस्बे अलावड़ा गए थे. गुरबख्श ने बताया कि वहां से वापस मिलकपुर लौटते वक्त रात करीब 9 बजे रास्ते में कुछ युवकों ने उन्हें किसी बहाने से रोका और उनकी आंखों में मिट्टी डालकर उनकी आंखों पर पट्टी बांध दी. गुरबख्श ने बताया उनके हाथ में छुरा भी था, वो मेरा कत्ल करना चाहते थे. मैंने कहा मुझे मारना चाहते हो- मैं तो पुजारी हूं. तो इस दौरान युवकों ने किसी जुम्मा मेव नाम के शख्स से बात की और फिर मेरे केश कत्ल कर मुझे छोड़कर चले गये.

मामले की जानकारी मिलते ही एसपी तेजस्विनी गौतम, एएसपी सरिता सिंह सहित पूरा प्रशासन रामगढ़ थाने पहुंचा. गुरबख्श सिंह का मेडिकल कराकर उनके बयानों के आधार पर मामला दर्ज किया गया और आरोपियो की तलाश के लिए चार टीमों समेत एसआईटी का भी गठन किया गया. मामला विशेष समुदाय से जुड़ा होने के चलते विशेष पुलिस फोर्स को तैनात किया गया. लेकिन चार दिन बाद भी अभी तक पुलिस आरोपियो को गिरफ्तार नहीं कर पाई है, जिससे क्षेत्र में लगातार आक्रोश बढ़ता जा रहा है. 

अलवर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें : 
REET2022 : पेपर ले जाने की अनुमति नहीं दी तो, REET परीक्षार्थी ने निकाला बीच के पेपर का रास्ता
ये भी पढ़ें : महिला सरपंच के पसीने और गांव वालों की मेहनत से 25 साल बाद लबालब हुआ तालाब

Trending news