पाली में आक्रोश रैलीः छात्रसंघ चुनाव के दौरान किसने लगाए देश विरोधी नारे? अब 31 अगस्त को पूर्ण मारवाड़ बंद का ऐलान
कौन है वो सपोला जो, भारत में रहकर पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगा रहा है. हमारे लिए चुनाव से पहले देश है. पाली में देश विरोधी नारे लगाने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई हो. इनकी खाल में भूसा भरा जाए. आक्रोश रैली में कुछ ऐसी ही मांग की गई.
Pali: जिले के मारवाड़ जंक्शन उपखंड मुख्यालय पर शनिवार को छात्रसंघ चुनाव के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद और देश विरोधी नारे लगने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बीती देर रात तक नगर वासियों ने विरोध प्रदर्शन किया था. रविवार को उपखंड मुख्यालय पर आऊवा रोड से लगाकर समूचे उपखंड मुख्यालय पर मुख्य बाजार होकर सैकड़ों की तादाद में नगर वासियों ने आक्रोशित रैली निकाली.
देश विरोधी नारे लगाने वालों को गिरफ्तार करने की मांग की. पूर्व विधायक केसाराम चौधरी और व्यापार मंडल भाजपा के अनेक कार्यकर्ताओं, वरिष्ठ पदाधिकारियों और कई जनप्रतिनिधियों ने इस आक्रोशित रैली में सम्मिलित हुए.
31 अगस्त को पूर्ण मारवाड़ बंद का ऐलान
वहीं, लोगों का विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के प्रबंध किए गए और सुरक्षा बल तैनात रहा. आक्रोशित रैली मुख्य बाजार से होते हुए उपखंड कार्यालय पहुंची. राज्यपाल के नाम नगर वासियों ने ज्ञापन सौंपा. देश विरोधी नारे लगाने वाले आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की. साथ ही आगामी 31 अगस्त को पूर्ण मारवाड़ बंद का ऐलान भी किया.
रिपोर्टर- सुभाष रोहिसवाल
अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खबरें ये भी हैं... Rajasthan IAS Transfer : राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 10 IAS अफसरों का तबादला, एक RAS एपीओ