हेलमेट पहन कर हथियारबंद लुटेरों ने SBI में की लूट, काउंटर पर बंदूक तान ले उड़े 3 लाख
Marwar Junction News: मारवाड़ जंक्शन के जाडन एसबीआई बैंक में दो हथियार दिखाकर बदमाश कैश से भरा बैग लूट कर फरार हो गए. बदमाशों ने हेलमेट पहन रखा था. वह बाइक पर सवार होकर आए थे. पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई.
Marwar Junction, Pali: मारवाड़ जंक्शन के जाडन एसबीआई बैंक में दिनदहाड़े लूट की घटना सामने आई है. दो हथियारबंद लुटेरे बैंक में घुसे जहां केस काउंटर पर हथियार दिखाकर बदमाशों ने कैश से भरा बैग लूट कर फरार हो गए. बदमाशों ने हेलमेट पहन रखा था.
यह भी पढ़ेंः अकाउंटेंट के घर से मिले 1 किलो सोने के बिस्किट, ACB की टीमों का 3 ठिकानों पर छापा
वह बाइक पर सवार होकर आए थे. पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई. पुलिस के अनुसार गुरुवार को 11 बजे जाडन स्थित एसबीआई ब्रांच में बैंक खुला ही था, कि इसी दौरान हेलमेट पहने दो बदमाश हथियार लेकर बैंक में घुसे और चेतावनी देने लगे दोनों में से एक के पास पिस्टल थी. जबकि दूसरे के पास धारदार हथियार लूटने बैंक में बेखौफ होकर कर्मचारी को धमकाते हुए 3 लाख लूट कर फरार हो गए. घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं, जिसमें एक बदमाश बैंक में पिस्तौल लहराते दिखाई दे रहा है.
यह भी पढ़ेंः सनक: पत्नी को दूसरे की बाइक पर जाता देख, पति ने मोटरसाइकिल चालक को मार दी गोली
वहीं, बदमाशों ने कर्मचारियों के फोन टेबल पर रखवा दिए ताकि पुलिस को सूचना नहीं दे सके. घटना के बाद बैंक कर्मी घबरा गए, जब तक लुटेरे रुपए से भरा बैग लेकर मौके से फरार हो गए. शिवपुरा थानाधिकारी महेश गोयल ने मौके पर पहुंचकर इलाके में नाकेबंदी कराई है. एकबारगी दिनदहाड़े बैंक में पिस्टल की नोक पर लूट की वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया. फिलहाल पुलिस ने इलाके में नाकेबंदी कराई है और बदमाशों की तलाश में जुट गई है. लेकिन अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा.
Reporter- Subhash Rohiswal