पाली: रामदेवरा यात्रा को लेकर जागरूकता अभियान जोरों पर, प्रशासन हुआ सतर्क
सैकड़ों मार्गों पर पैदल एवं वाहन वाले रामदेवरा जातरुओं पर रिफ्लेक्टर लगाए जा रहें है ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके.
Pali: जिलें में दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस, जिला परिवहन एवं टोल टीमें जागरूकता अभियान में जुट गयी है. जिला मुख्यालय पर मुख्य राष्ट्रीय राजमार्ग एवं टोल नाकों पर जिला पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला एवं कलेक्टर नमित मेहता के निर्देश से सड़कों पर दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस, जिला परिवहन टीम और टोल टीमें जनहित जागरूकता अभियान में जुटी हैं. इन टीमों द्वारा अलग-अलग जगहों पर नाकाबंदी लगवा पैदल एवं वाहन पर जा रहें रामदेवरा यात्रियों के लिए वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाए जा रहें हैं.
प्रशासन कि ओर से दुपहिया वाहन वालों को हेलमेट पहन कर यात्रा करने का आह्वान भी किया जा रहा साथ ही टोल टीमों द्वारा मुख्य दुर्घटना स्थलों. खतरनाक मोड़ पर हर समय एंबुलेंस सेवा तैयार रखने के निर्देश जारी किए गए हैं. पाली जिला परिवहन अधिकारी एवं जिला पुलिस टीमों के द्वारा आज अनेक वाहनों एवं पैदल यात्रियों पर रिफ्लेक्टर लगाए गए एवं उनसे यातायात नियमों के तहत वाहन चलाकर सुरक्षा पूर्वक यात्रा करने की अपील की गई. गौरतलब है कि 2 दिन पूर्व ही एक दुर्घटना में पांच रामदेवरा पैदल यात्रियों की मौत हो गई थी, प्रशासन द्वारा जिले से होकर गुजरे सैकड़ों मार्गों पर पैदल एवं वाहन वाले रामदेवरा जातरुओं पर रिफ्लेक्टर लगाए जा रहें है ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके.
Reporter - Subhash Rohiswal
ये भी पढ़ें- सीएम अशोक गहलोत गुजरात दौरे पर, बोले- खोखला था गुजरात मॉडल, इसे माहौल बनाकर दिखाया गया अच्छा
यह भी पढे़ं- क्या सिद्धार्थ शुक्ला के बाद इस शख्स ने जीत लिया शहनाज गिल का दिल, आ रही डेटिंग की खबरें
यह भी पढे़ं- एक्स के साथ 'पैचअप' करवा सकती हैं ये बातें, फिर मिल जाएगा आपका पुराना प्यार!
यह भी पढे़ं- आपकी ये आदतें ही बनाती हैं आपको कंगाल, गरुड़ पुराण में किया गया है जिक्र
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें