राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल के जिला स्तरीय खेलों का शुभारंभ गुरूवार, 29 सितम्बर से हुआ. पाली जिले में जिला स्तरीय खेलों में दस ब्लॉक की 99 टीमों के 1108 खिलाड़ी छह प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं. जिला कलक्टर नमित मेहता ने बांगड स्टेडियम में झंडारोहण कर जिला स्तरीय खेलों के उद्घाटन घोषणा कर शुभारंभ किया. उन्होंने समारोह में खिलाड़ियों को क्रीडा नियमों की पालना करने की शपथ दिलाई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जिला कलक्टर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल राज्य सरकार की अभिनव पहल है जिसमें हर आयु वर्ग के 30 लाख खिलाड़ियों ने भाग लिया है जिसमें पाली जिले के लगभग 96 हजार खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. मेहता ने कहा कि खेलों पाली अभियान के तहत नवाचार करते हुए जिले में प्रत्येक ग्राम पंचायत में मॉडल खेल मैदान तैयार किए जा रहे हैं जिससे ग्रामीण क्षेत्रों की खेल प्रतिभाओं को आगे आने का अवसर मिलेगा.


गहलोत यूं ही नहीं कहलाते सियासत के जादूगर.. हवा का भी बदल देते रूख!


जिले में अब तक ग्राम पंचायत क्षेत्र में 30 खेल मैदान बन गए है ओर लगभग 250 खेल मैदान का कार्य प्रगति पर है. उन्होंने जिला स्तर पर भाग ले रही टीमों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पाली जिले के खिलाड़ी आगे बढ़े एवं जिले का नाम रोशन करे. उन्होंने बांगड़ स्टेडियम में महिला टेनिसबॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में मारवाड़ जंक्शन व बाली के बीच उद्घाटन मैच में क्रिकेट खेलकर शुरूआत की जनप्रतिनिधि महावीरसिंह सुकरलाई ने बॉलिंग की. जिला कलक्टर एवं जनप्रतिनिधियों ने ब्लॉक बाली व जैतारण के मध्य महिला कबड्डी मैच देखकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया. कार्यक्रम में बालिका स्कूल व मिल क्षेत्र की बालिकाओं ने गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया.


कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि महावीरसिंह सुकरलाई, शिशुपालसिंह राजपुरोहित, राज्य महिला आयोग की सदस्य सुमित्रा जैन, नगर परिषद सभापति रेखा राकेश भाटी, रोहट प्रधान सुनिता कंवर राजपुरोहित, पाली प्रधान मोहनी देवी, शोभा सोलंकी, एश्वर्या सांखला, मोटूभाई, मांगुसिंह दुदावत, जोगाराम, आमिन अली रंगरेज, भंवर राव, अतिरिक्त जिला कलक्टर चन्द्रभानसिंह भाटी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री वीरेंद्र सिंह चौधरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर सिलिंग बीआर धोजक, उपखण्ड अधिकारी ललित कुमार गोयल, तहसीलदार सुरेन्द्र कुमार, जिला खेल अधिकारी लहरीदास वैष्णव, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक मदन पंवार ,जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक राहुल राजपुरोहित, शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक सोहन सिंह भाटी, डेयरी के महाप्रबंधक राजेन्द्रसिंह राठौड़, नगर परिषद आयुक्त बृजेश रॉय सहित जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी, खिलाड़ी व आमजन मौजूद रहे.


Reporter- Subhash Rohiwal


खबरें और भी हैं...


BSER REET Result 2022: रीट के रिजल्ट का इंतजार इस दिन हो सकता है खत्म, ये होंगे क्वालिफाई मार्क्स


Rajasthan Politics : पायलट परिवार से अशोक गहलोत की है पुरानी दुश्मनी, हर मौके पर जीता जादूगर