Pali: जिले के सदर थाना क्षेत्र के लांबिया गांव में आज दिल दहलाने वाली घटना सामने आई. बाड़े में तीन भाई-बहन खेल रहे थे. वहीं, बाड़े के पास ही नाड़ी है, जो बारिश के पानी से पूरी लबालब भरी हुई थी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं, खेलते-खेलते एक मासूम नाड़ी में उतर गया. भाई को गहरे पानी में डूबता देख उसको बचाने दोनों बहने भी नाड़ी में उतर गई. नाड़ी में पानी गहरा होने से तीनों की डूबने से मौत हो गई. तीनों की मौत की सूचना से गांव में मातम छा गया औक किसी के घर चूल्हा नहीं जला. 


ग्रामीणों की सूचना से सदर थाना अधिकारी रविंद्र सिंह मय पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचे और स्थानीय गोताखोरों की मदद से शवों को नाड़ी से बाहर निकाला गया. तीनों का गांव के ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को दे दिए गए. 


एक साथ तीनों सगे भाई-बहन की मौत हो जाने से पूरे गांव में मातम छा गया. मृतक दुर्गा देवी उम्र 9 साल, प्रियंका उम्र 6 साल, धीरज 3 साल की मौत हो गई. वहीं, पुलिस द्वारा तीनों मासूमों के शवों का पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सुपुर्द किया गए. 


Reporter- Subhash Rohiswal


पाली की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें. 


अन्य खबरें


राजस्थान में यहां शुभ होता है सांप का काटना, छूमंतर हो जाती है बीमारी


IAS टीना डाबी की बहन रिया डाबी ने शेयर की फोटोज, फैंस बोले- कितनी क्यूट हो...