जैतारण विधानसभा चुनाव 2023 : कांग्रेस प्रत्याशी सुरेंद्र गोयल ने भरा नामांकन पत्र
Rajasthan Election 2023: जैतारण विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में पूर्व मंत्री सुरेंद्र गोयल ने उपखण्ड कार्यालय में नामांकन पत्र अपने समर्थकों के साथ दाखिल किया.
Rajasthan Election 2023: जैतारण विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में पूर्व मंत्री सुरेंद्र गोयल ने उपखण्ड कार्यालय में नामांकन पत्र अपने समर्थकों के साथ दाखिल किया.
जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी सुरेंद्र गोयल ने कहा कि मैं हमेशा जनता के बीच में खड़ा होकर जनता की सेवा करने का काम किया. मैंने राजनीतिक से ऊपर उठकर जनता की सेवा की है. मैंने ईमान धर्म से जनता की सेवा की है, इस कारण जनता ने मेरे को 25 साल चुनाव जीता कर विधानसभा में भेजा.
जनता की सेवा ही मेरे लिए सर्वोपरि है, इस बार कांग्रेस ने मेरे को उचित समझकर टिकट दिया है उसे पर मैं खड़ा उतारूंगा और पार्टी को आगे बढ़ने का काम जीवन पर करूंगा क्योंकि पार्टी ने मेरे जैसे व्यक्ति को बहुत ही बड़ा तोहफा दिया और मुझे चंद दिनों में टिकट दिया, मैं कार्यकर्ता के मान सम्मान में कभी कमी नहीं आने दूंगा.
किशोर चौधरी, राजेश कुमावत, लाल मोहम्मद प्रदीप सिंह महेंद्र चौहान वक्ताओं ने सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस की जनकल्याणकारी योजना और अशोक गहलोत को जितने के लिए जैतारण विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी को जीतने का आह्वान किया.