Pali: पाली के सुमेरपुर नगर पालिका मण्डल की ओर से अग्निशमन कार्यालय के पास बाईपास तिराहा ब्लॉक डी पर भूखण्ड संख्या 06 से 08 एवं भूखण्ड संख्या एसपी 1 की सार्वजनिक निलामी पालिका टाउन हॉल में आयोजित की गई. अधिशाषी अधिकारी प्रकाश डूडी ने बताया कि राजस्थान नगर पालिका नगरीय भूमि निष्पादन के नियम 1974 के तहत अग्निशमन कार्यालय के पास स्थित बाईपास तिराहा पर, पालिका के भूखण्ड संख्या 06 से 08 एवं एस.पी. 1 की सार्वजनिक निलामी जिला कलक्टर प्रतिनिधि व तहसीलदार गोपी किशन पालीवाल की उपस्थिति में आयोजित की गई. निलामी में भूखण्ड संख्या 07 की सबसे उच्चतम दर 28 लाख रूपये पुरणसिंह राजपुरोहित पुत्र जब्बरसिंह द्वारा लगाई गई, इसके अतिरिक्त भूखण्ड संख्या 06 की दर 23 लाख रूपये भूमिका पत्नि गजेन्द्र कुमार, गजेन्द्र कुमार पुत्र शिवलाल द्वारा लगाई गई, भूखण्ड संख्या 08 की दर 22 लाख 60 हजार रूपये ऋषिराज पुत्र पुरूषोतम एवं निलोफर अली पत्नि असरफ अली द्वारा लगाई.इसके साथ ही भूखण्ड संख्या एसपी 1 की दर 26 लाख 30 हजार प्राप्त हुई, जिसकी निलामी महेश गेहलोत पुत्र शंकरलाल द्वारा लगाई गई. भूखंडो की निलामी से नगर पालिका को 1 करोड़ रूपए की आय हुई हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 ईओ डूडी ने बताया कि इसके अतिरिक्त भूखण्डों की निलामी 17 जून तक यथावत पालिका टाउन हॉल में आयोजित की जाएगी, जिसमें अधिक से अधिक लोगो को भाग लेने की अपील की गई हैं.  निलामी कार्यक्रम के दौरान पालिका अध्यक्ष उषा कंवर राठौड, राजस्व निरीक्षक नरेन्द्रसिंह काबा, सहायक प्रशासनिक अधिकारी ओमप्रकाश, स्वास्थ्य निरीक्षक यशवंत परिहार, सहायक लेखाधिकारी मोहम्मद सद्धिक, रोकडपाल देवेन्द्र कुमार परिहार, वरिष्ठ सहायक योगेश गर्ग, कनिष्ठ सहायक अशोक माली एवं अन्य पालिका कार्मिकगण के साथ गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें.


 


Reporter - Subhash Rohiswal


 


यह भी पढ़ें - आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 50 से 60 लाख की अंग्रेजी शराब की जब्त


 


 


अपने जिले की खबरों को जानने के लिए यहां क्लिक करें