आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 50 से 60 लाख की अंग्रेजी शराब की जब्त
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1222778

आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 50 से 60 लाख की अंग्रेजी शराब की जब्त

कोटा जिले के रामगंजमंडी में जिला आबकारी विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब से भरे एक ट्रक को जब्त किया है. ट्रक दिल्ली से गुजरात की तरफ जा रहा था.

आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई

Ramganjmandi: कोटा जिले के रामगंजमंडी में जिला आबकारी विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब से भरे एक ट्रक को जब्त किया है. ट्रक दिल्ली से गुजरात की तरफ जा रहा था.

आबकारी विभाग के अधिकारियों को मुखबिर की सूचना पर ट्रक को रामगंजमंडी उपखड़ के सुकेत टोल के पास से जब्त किया है. ट्रक में 50 से 60 लाख रुपये तक कि अंग्रेजी शराब बताई जा रही है. वहीं ट्रक को जब्त कर आबकारी विभाग पूरे मामले की जांच कर रही हैं.

यह भी पढ़ें-ऑस्ट्रेलिया में संसदीय अध्ययन के लिए जाएंगे 11 विधायक, जानिए पूरी लिस्ट

वहीं जिला आबकारी अधिकारी दुर्गा शंकर मीणा बताया कि मुखबिर की सूचना मिली थी कि दिल्ली से गुजरात के लिए एक ट्रक में अवैध शराब जा रही हैं. सूचना के बाद रामगंजमंडी उपखड़ के सुकेत नेशनल हाइवे पर नाकाबंदी कर ट्रक को सुकेत टोल प्लाजा के पास रोका गया और चेक किया तो उसमें भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब और बियर की पेटियां भरी हुई थी.

मौके पर ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया और ट्रक को जब्त किया. अवैध शराब दिल्ली से गुजरात ले जाई जा रही थी. अवैध शराब का ट्रक खैराबाद आबकारी विभाग गोदाम पर खड़ा किया गया. जहां शराब की पेटियों की काउंटिंग की जा रही है. रात दस बजे तक काउंटिंग जारी थी. आबकारी अधिकारी के अनुसार 800 से एक हज़ार पेटी शराब की हो सकती है, जिसकी अनुमानित लागत पचास से साठ लाख रुपये है. अवैध शराब पकड़ने में दुर्गा शंकर मीणा आबकारी अधिकारी कोटा, योगेंद्र सिंह आबकारी निरीक्षक व्रत कोटा उत्तर, दीनदयाल आबकारी निरीक्षक कोटा दक्षिण, प्रदीप मीणा आबकारी निरीक्षक रामगंजमंडी व प्रहलाद सिंह पी ओ रामगंजमंडी शामिल रहे.

अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news