Pali News: पाली के सांसद पीपी चौधरी जेपीसी के अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार जोधपुर पहुंचने पर कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए पी पी चौधरी ने कहा कि एक राष्ट्र एक चुनाव को पूरे देश में लागू करना महसूस किया जा रहा है. जब पूरे देश में लोकसभा और विधानसभा के चुनाव साथ हुआ करते थे . लेकिन 1967 के बाद कई सरकारे भंग की गई इस कारण एक साथ चुनाव होना संभव नहीं हो पाया. अब यह महसूस किया जा रहा है कि अलग अलग चुनाव होने से चलते खर्चा बढ़ रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आमजन पर जिसका सीधा भार पड़ना सरकार की मिशनरी का दुरुपयोग और बार बार आचार संहिता लगने से विकास के कार्यों पर रोक लग जाती है इस कारण प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी दूरदृष्टी से एक राष्ट्र के चुनाव के लिए संविधान में संशोधन हेतु संसद में पेश किया और अब इस ज्वाइंट पार्लियामेंट कमेठी जे पी सी को दिया है. इस कमेठी में 27 सदस्य लोकसभा और 12 सदस्य राज्यसभा के है. इसमे सभी सदस्यों को जेपीसी द्वारा सुना जाएगा और इसके बाद सरकार को रिकमेंडेशन दिया जाएगा. 


इसके बाद सरकार निर्णय लेगी. एक राष्ट्र एक चुनाव में न सिर्फ लोकसभा और विधान सभा के चुनाव साथ होंगे बल्कि नगर पालिका और पंचायतों के चुनाव भी इसके अल्प समय के बाद हो पाएंगे . ताकि जनता के हित में 5 साल तक जनप्रतिनिधि कार्य कर पाएंगे. एक राष्ट्र एक चुनाव के बिल में प्रावधान है कि जब नई पार्लियामेंट बनेगी और कंटीट्यूट होगी तब 2029 लागू होगा. उस समय के बाद में जब विधान सभा के चुनाव होंगे . 


उदाहरण के तोर पर अगर 2 साल बाद विधान सभा के चुनाव होंगे और इसके बाद अगर 2034 लोक सभा के चुनाव होते है तो रिमाइंडर के तौर पर विधानसभा के चुनाव बाकी बचे सरकार टर्म के लिए कर जाएंगे (यानी कि विधान सभा के चुनाव पीछे के 2 वर्ष के लिए होंगे) . जैसे नई लोक सभा बनेगी पहले मीटिंग में लोकसभा में राष्ट्रपति द्वारा इसे लागू कर दिया जाएगा. 


वहीं राहुल गांधी के व्यवहार को लेकर उन्होंने कहा कि इस तरह से नहीं करना चाहिए था एक बुजुर्ग सांसद है धक्का देकर के विरोध जाता रहे थे उनके द्वारा यह करना बहुत ही गलत बात है वही कल राजस्थान में हुए हादसे को लेकर उन्होंने कहा कि सभी परिवारों की संवेदना प्रकट करता हूं हमारे मुख्यमंत्री भी उस समय मदद के लिए पहुंचे पूरी सरकार लगी हुई है लेकिन जहां पर भी कमियां रही है डिपार्टमेंट जो भी सक्षम डिपार्टमेंट है जिसका काम है वह सभी लोग देखेंगे और इन्वेस्टिगेशन के बाद पता लगेगा .