मारवाड़ जंक्शन क्षेत्र में रिकॉर्ड तोड़ बारिश, उफान पर आ गए नदी-नाले, अलर्ट जारी
तेज बरसात से अनेक सरकारी कार्यालयों में भी पानी का भराव हो चुका है तो वहीं खेतों में खड़ी फसलों में भी पानी का भराव हो गया. सैकड़ों बीघा में खड़ी फसलें बरसाती पानी में खड़ी हैं.
Marwar Junction: पाली में 1 सप्ताह बाद फिर सक्रिय हुए मानसून ने अपना असर शानदार असर दिखाया है. जिले के मारवाड़ जंक्शन में बीते रात से ही मूसलाधार बारिश हो रही है. झमाझम बरसात के चलते नदी-नाले उफान पर शुरू हो चुके हैं.
मारवाड़ जंक्शन विधानसभा क्षेत्र में 70 एमएम बरसात रिकॉर्ड की गई जो कि अगस्त माह में एक रिकॉर्ड बरसात है.
यह भी पढे़ं- जालोर के दलित छात्र की मौत के मामले में मटकी को बेस बनाकर हो रही गहरी साजिश - सर्व समाज
बीते रात्रि शुरू हुई तेज बरसात का दौर 12 घंटे से जारी है और कहीं तेज तो कहीं रुक-रुक कर बरसात हो रही है. इसके चलते क्षेत्र में देर रात से बिजली भी गुल है.
12 घंटे के लिए चेतावनी जारी
तेज बरसात से उपखंड मुख्यालय को जोड़ने वाली मुख्य सड़क मार्ग पर नरसिंहपुरा नदी, आऊवा गोगी नदी पूरे वेग के साथ बह रही है तो वहीं तेज बरसात से रेलवे के पांचों अंडर ब्रिज में भी पानी का भराव हो चुका है. बरसात को लेकर मौसम विभाग ने आगामी 12 घंटे में मारवाड़ और क्षेत्र में तेज बरसात की चेतावनी जारी की है.
तेज बरसात से अनेक सरकारी कार्यालयों में भी पानी का भराव हो चुका है तो वहीं खेतों में खड़ी फसलों में भी पानी का भराव हो गया. सैकड़ों बीघा में खड़ी फसलें बरसाती पानी में खड़ी हैं.
Reporter- Subhash Rohiswal
पाली की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढे़ं- एक्स के साथ 'पैचअप' करवा सकती हैं ये बातें, फिर मिल जाएगा आपका पुराना प्यार!
यह भी पढे़ं- आपकी ये आदतें ही बनाती हैं आपको कंगाल, गरुड़ पुराण में किया गया है जिक्र
यह भी पढे़ं- Video: बंदरों के हाथ लग गई 'दारू की बोतल', दो घूंट लगाने के बाद करने लगे ये हरकतें