IPL Mega Auction 2025: आईपीएल मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन मुंबई इंडियंस ने इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज विल जैक्स को खरीद लिया. जैक्स अपनी तूफानी बैटिंग के लिए मशहूर हैं. उन्होंने पिछले सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के लिए कई बेहतरीन पारियां खेली थीं.
Trending Photos
Will Jacks IPL Auction: आईपीएल मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन मुंबई इंडियंस ने इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज विल जैक्स को खरीद लिया. जैक्स अपनी तूफानी बैटिंग के लिए मशहूर हैं. उन्होंने पिछले सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के लिए कई बेहतरीन पारियां खेली थीं. इसे ध्यान में रखते हुए मुंबई ने उनके लिए जमकर बोली लगाई और उन्हें 5.25 करोड़ रुपये में खरीद लिया. जैक्स मुंबई के लिए टॉप ऑर्डर में ट्रम्प कार्ड हो सकते हैं.
कई स्टार खिलाड़ी मुंबई में हुए शामिल
पांच बार की चैंपियन टीम ने सऊदी अरब के जेद्दा में नीलामी प्रक्रिया में अपनी टीम में कुछ बड़े खिलाड़ियों को शामिल किया. मुंबई इंडियंस ने ट्रेंट बोल्ट, रॉबिन मिंज, रयान रिकेल्टन, नमन धीर, कर्ण शर्मा और दीपक चाहर जैसे खिलाड़ियों को खरीदा. इस लिस्ट में विल जैक्स का नाम भी शामिल हो गया.
ये भी पढ़ें: हीरो नहीं... सुपरहीरो, पर्थ में इन 4 धुरंधरों की वजह से जीता भारत, कंगारू हो गए ढेर
विल जैक्स के लिए जमकर लड़े पंजाब और मुंबई
पंजाब और मुंबई ने शुरू से ही विल जैक्स के लिए जमकर बोलियां लगाई. पंजाब ने 5 करोड़ रुपये की बोली के बाद खुद को अलग कर लिया. मुंबई ने 5.25 करोड़ रुपये की सबसे बड़ी बोली लगाई. यहां से सबकुछ आरसीबी पर निर्भर था, क्योंकि उसके पास आरटीएम कार्ड था. जब आरसीबी से आरटीएम कार्ड के इस्तेमाल के बारे में पूछा गया तो उसने मना कर दिया और विल जैक्स मुंबई इंडियंस में चले गए.
Akash Ambani went to the RCB table to thank the RCB CEO after getting Will Jacks. pic.twitter.com/dfXa3cWNqq
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 25, 2024
— JioCinema (@JioCinema) November 25, 2024
ये भी पढ़ें: कौन होगा दिल्ली कैपिटल्स का नया कप्तान? ऋषभ पंत के बाद रेस में ये दो खतरनाक खिलाड़ी
आकाश का रिएक्शन वायरल
लीग की सबसे सफल फ्रेंचाइजी ने जैसे ही विल जैक्स को खरीदा तो उसके ऑक्शन टेबल पर खुशी की लहर दौड़ गई. कोच महेला जयवर्धने के साथ टीम की ऑनर नीता अंबानी और आकाश अंबानी भी काफी खुश हुए. आकाश तो यहां तक अपनी सीट से उठ गए. वह आरसीबी के ऑक्शन टेबल तक पहुंच गए. उन्होंने आरसीबी के सीईओ से हाथ मिलाया और आरटीएम का इस्तेमाल नहीं करने के लिए शुक्रिया कहा. आकाश का यह रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.