COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Pali Road Accident News : राजस्थान के पाली जिले के बगड़ी थाना क्षेत्र के गुड़ा रामसिंह गांव में बस पलटने की खबर आ रही है. बताया जा रहा है कि शादी के बाद बारात से भरी बस लौटते समय पलट गई.  जिसमें दस लोग घायल हो गये. जिन्हें बगड़ी के राजकीय अस्पताल ले जाया गया. गनीमत रही कि इस सड़क हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. प्राथमिक उपचार के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई.


 मिली जानकारी के अनुसार गुड़ा राम सिंग गांव में सिनला गांव से देवासी समाज के युवक को बारात आई थी. शेडिबल बाद वापस बस बरात को लेकर सिनला के लिए रवाना हुई. गांव से बाहर निकलते ही सामने अचानक वाहन आ गया.


ये भी पढ़ें- Jodhpur Road Accident: बारातियों से भरी स्लीपर बस तीन बार मारी पलटी, दर्जनों घायल 6 लोगों की हालत गंभीर


बस चालक ने बस को रोककर वापस ब्रेक लिया उस समय बस का पिछला पहिया गड्ढे में उतर गया. जिससे बस असंतुलित होकर पलट गई. गनीमत रही की कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. दस लोगों के छोटी मोटी चोटे आईं जिन्हेंप्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई.