Jaitaran: राजस्थान के जैतारण के गरनिया गांव में सुबह स्कूली बच्चों को लेकर टेंपो जैतारण की राणा विद्यालय निजी शिक्षण संस्थान जा रहे थे. गांव के बाहर आते ही ट्रक ने टेंपो को टक्कर मार दी. टक्कर के बाद ट्रक चालक ट्रक को लेकर फरार हो गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और सभी बच्चों को जैतारण चिकित्सालय लेकर गए. टेंपो के दुर्घटनाग्रस्त की सूचना से परिजनों की भीड़ अस्पताल में इकट्ठी हो गई तो पुलिस और प्रशासन भी मौके पर पहुंचे.


यह भी पढे़ं- जैतारण में तप कल्याणक महोत्सव का विशेष दिन, आचार्य ने दिया यह खास संदेश


साथ ही अस्पताल में सभी बच्चों को उपचार शुरू किया. उपचार के दौरान दो गंभीर बच्चों को जोधपुर रेफर किया गया. टेंपो में 14 बच्चे बैठे थे. टेंपो में क्षमता से अधिक बच्चों को बैठा रखा था. एसडीएम कार्यालय के आगे से रोजाना क्षमता से अधिक बच्चों को बैठाकर टेंपो गुजरते हैं पर आज तक कोई भी अधिकारी ने कार्रवाई नहीं की.


Reporter: Subhash Rohiswal