Marwar Junciton: जिले के समस्त ग्राम पंचायतों के ग्राम विकास अधिकारी संघ द्वारा राज्य सरकार के वादाखिलाफी के खिलाफ आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे. ग्राम विकास अधिकारी संघ के अध्यक्ष आशुतोष सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि कुछ महीनों पूर्व उनकी वेतन विसंगतियां गृह जिला स्थानांतरण सहित उनकी जायज मांगों के लिए सरकार के साथ एक समझौता हुआ था और शीघ्र ही समझौते के तहत उनके मांगे पूरी करने का आश्वासन मिला था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- अच्छी बरसात से राजस्थान का 'छोटा कश्मीर' हुआ गुलजार, पर्यटकों का आगमन जारी


महीनों बीत जाने के बाद भी राज्य सरकार ने उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया और सरकार ने वादाखिलाफी की, राज्य सरकार की वादाखिलाफी के खिलाफ आज समस्त ग्राम विकास अधिकारी अधिकारियों ने अपने समस्त प्रकार के राजकीय कार्यों का बहिष्कार कर अनिश्चित काल के लिए धरने पर बैठे और हड़ताल पर बैठे जब तक राज्य सरकार उनकी मांगों को पूरी नहीं करेगी, तब तक समस्त प्रकार के राजकीय कार्यों का बहिष्कार किया जाएगा. इस मौके पर जिले भर से आए ग्राम विकास अधिकारी संघ के ग्राम विकास अधिकारी मौजूद रहें.


Reporter: Subhash Rohiswal