Albert Hall:जिस अल्बर्ट हॉल में कभी रहते थे राजा-महाराज, वहां सीएम पद की शपथ लेंगे भजनलाल शर्मा
क्या आप जानते जिस हॉल में राजस्थान नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अपने विधायक दल के साख शपथ लेने जा रहें हैं. उस अल्बर्ट हॉल का इतिहास कितना पुराना हैं.
सबसे पुराना संग्रहालय
अल्बर्ट हॉल जयपुर में स्थित एक संग्रहालय है. आपको बता दें,अल्बर्ट हॉल जयपुर का सबसे पुराना संग्रहालय है.
शैली
अल्बर्ट हॉल को राजस्थान में 'भारत-अरबी शैली' में बनाई गई बिल्डिंग है.
किसके द्वारा कि गई डिजाइन?
राजस्थान में स्थित इस संग्रहालय की डिजाइन सैमुअल स्विंटन जैकब द्वारा कि गई थी.
किलने साल पुराना है हॉल ?
अल्बर्ट हॉल 1887 में आम जनता के लिए खोला गया. जानकारी के मुताबिक यह हॉल 140 साल पुराना है.
किसने दिया था नाम ?
इस संग्रहालय को अल्बर्ट हॉल नाम 6 फ़रवरी 1876 में भारत आए किंग एडवर्ड 7 ने दिया था.
इतिहास
जयपुर के महाराजा राम सिंह चाहते थे कि अल्बर्ट हॉल को एक टाउन हॉल के रूप में बनाया जाए. लेकिन माधोसिंह 2 ने इसके विपरीत निर्णय लेते हुए इसको कला का संग्रहालय के रूप में बनाया.
शपथ
15 दिसंबर को भजनलाल शर्मा राजस्थान के 16 वें मुख्यमंत्री के रूप में इसी हॉल में शपथ लेंगे.