PICS: राजस्थान के सियासी घमासन के बाद CM ने विधायकों को कुछ ऐसे दिया धन्यवाद...
जैसलमेर के होटल सूर्यगढ़ में हुई बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि, कांग्रेस के विधायकों ने जो एकजुटता दिखाई है, उससे बीजेपी को अपने विधायकों की बाड़ेबंदी के लिए मजबूर होना पड़ा है.
विधायकों से सीएम ने कहा कोई परेशानी नहीं आएगी
मुख्यमंत्री ने कहा जब तक जिंदा हूं अभिभावक के तौर पर आपके लिए काम करता रहूंगा. राजस्थान में किसी भी विधायक को विकास कार्यों के काम के लिए नहीं परेशानी आएगी.
विधायकों को एकजुटता रखने के लिए सीएम ने कहा शुक्रिया
सभी विधायकों से मुख्यमंत्री ने कहा पार्टी के प्रति निष्ठा और एकजुटता बनाए रखने के लिए शुक्रिया.
रणदीप सुरजेवाला ने भी विधायकों सराहना की
कांग्रेस विधायक दल की बैठक मे प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे और रणदीप सुरजेवाला ने भी विधायकों की एकजुटता की सराहना की.
CM गहलोत ने सभी विधायकों को धन्यवाद दिया
वहीं, सीएम गहलोत ने भी विधायकों के अभिनंदन के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सभी विधायकों को धन्यवाद दिया.
विधायकों ने तालियां बजाकर स्वागत किया
जैसलमेर के होटल सूर्यगढ़ में हुई कांग्रेस विधायक दल की बैठक में जब आए मुख्यमंत्री तो देर तक विधायकों ने तालियां बजाकर स्वागत किया.
बैठक के बाद होटल में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुआ.
सीएम गहलोत ने कांग्रेस विधायक दल की बैठक में सभी विधायकों को धन्यवाद दिया. बैठक के बाद होटल में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुआ.