South Korea Mandatory Military Service: दक्षिण कोरिया की सेना का हिस्सा ना बनना पड़े इसके लिए एक युवक ने ऐसा कदम उठाया कि अब उसे जेल जाना पड़ेगा. उसने जानबूझकर अपना वजन बढ़ाया, ताकि वह सेना के लिए अनफिट साबित हो सके.
Trending Photos
South Korea military: दक्षिण कोरिया की एक अदालत ने जानबूझकर वजन बढ़ाने वाला एक युवक को जेल की सजा सुनाई है. अब सवाल यह है कि कोई दोगुना खाना खाकर अपना वजन क्यों बढ़ाएगा, जबकि पूरी दुनिया वजन कम करने के तरीकों के पीछे भाग रही है. तो इसके पीछे वजह है सेना में जाने का खौफ. इस युवक ने देश की साउथ कोरिया की सेना में भर्ती होने से बचने के लिए यह कदम उठाया. ताकि वह सेना के लिए अनफिट साबित हो सके.
यह भी पढ़ें: नकलची चीन! Photos में देखें वो आइकोनिक इमारतें जिनको कॉपी करने में तोड़े रिकॉर्ड
जेल में गुजारना पड़ेगा 1 साल
द कोरिया हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार, सियोल ईस्टर्न डोंगबू डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने 26 वर्षीय व्यक्ति को सैन्य सेवा अधिनियम के तहत एक साल की जेल की सजा सुनाई है और 2 साल के लिए निलंबित भी कर दिया है.
यह भी पढ़ें: 8वीं के छात्र को शराब पिलाकर करती थी सेक्स, अब अमेरिकी टीचर को हुई 30 साल की जेल
वजन बढ़ाने के लिए दोगुना खाना खाया
रिपोर्ट के अनुसार, उस व्यक्ति ने सैन्य ड्राफ्ट के लिए अपनी शारीरिक परीक्षा से पहले रोजाना ली जाने वाली डाइट को दोगुना कर दिया था. साथ ही खूब पानी पिया ताकि उसका वजन बढ़ जाए. इस तरह उसने जानबूझकर अधिक खाना खाया और जून 2023 में एक शारीरिक परीक्षा के बाद उन्हें मोटे लोगों की श्रेणी में रखा गया.
इस युवक का वजन 102.3 किलोग्राम और लंबाई 169 सेमी और बॉडी मास इंडेक्स 35.8 था. इससे उसे आर्मी की गैर-लड़ाकू रोल में काम करने की अनुमति मिल गई.
दक्षिण कोरिया में अनिवार्य है सैन्य सेवा देना
दक्षिण कोरियाई कानून के अनुसार, 18 से 28 वर्ष के बीच के सभी सक्षम पुरुषों को सेना में शामिल होना अनिवार्य है. साथ ही उन्हें 18 महीने तक सक्रिय सेवा में रहना होता है. जो लोग बिना किसी उचित कारण के अपनी अनिवार्य सैन्य सेवा से बचते हैं उन्हें सैन्य कानून के तहत तीन साल तक की जेल हो सकती है.
कॉलेज छात्रों ने भी बढ़ाया था वजन
इससे पहले 2018 में करीब एक दर्जन दक्षिण कोरियाई कॉलेज के छात्रों ने इस अनिवार्य सैन्य सेवा से बचने के लिए अपनी शारीरिक परीक्षा से एक दिन पहले बड़ी मात्रा में प्रोटीन पाउडर और जूस का सेवन किया था. इससे उनका वजन बढ़ गया था.