Dev Uthani Ekadashi Upay: देवउठनी एकादशी को सुबह-सुबह करें ये महाउपाय, कंगाली भागेगी कोसों दूर
Dev Uthani Ekadashi Upay: इस साल 12 नवंबर को देवउठनी एकादशी का व्रत रखा जाएगा. इस दिन किए गए कुछ महाउपाय आपकी किस्मत बदल सकते हैं.
ब्रह्म मुहूर्त में उठें
देवउठनी एकादशी वाले दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठाना चाहिए.साफ-सफाई करके स्नान करें. वहीं विधि-विधान से भगवान विष्णु और लक्ष्मी मां की पूजा करनी चाहिए.
विष्णु स्तुति
देवउठनी एकादशी को सुबह स्नान आदि करके पूजा करें. भगवान विष्णु के सामने दिया जलाएं. साथ ही इस दिन विष्णु स्तुति जरूर करें.
करें इस मंत्र का जाप
इस दिन सुबह-सुबह 'ॐ नमो भगवते वासुदेवाय' का जाप करें. ऐसा करने से भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और दोनों की कृपा आप पर और आपके परिवार बनी रहती है.
इस मंत्र को पढ़ें
देवउठनी एकादशी के दिन सबसे पहले उठते ही अपनी हथेलियों को देखें. साथ ही 'कराग्रे वसते लक्ष्मी, करमध्ये सरस्वती, करमूले तु गोविंदः प्रभाते करदर्शनम् .' श्लोक पढ़ें.
शुभ मुहूर्त
कार्तिक माह की एकादशी 11 नवंबर को शाम के 6:46 बजे से शुरु हो जाएगी और यह 12 नवंबर को शाम 04:04 बजे तक रहेगी. व्रत 12 नवंबर को रखा जाएगा.