जयपुर की दिव्यकीर्ति बनी देश की पहली महिला घुड़सवार, जिसे मिलने जा रहा अर्जुन अवार्ड

Divyakriti Singh: जयपुर की बेटी दिव्या कीर्ति सिंह राठौड़ देश की पहली महिला घुड़सवार बन गई है जिन्हें अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा.

अनीश शेखर Dec 21, 2023, 11:15 AM IST
1/5

दिव्या कीर्ति सिंह ने एशियाई खेल 2023 में ड्रेस टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था, दिव्या कृति के पिता ने अपनी बेटी का सपना पूरा करने के लिए अपना घर तक भेज दिया था.

2/5

दिव्या कीर्ति सिंह राठौड़ मूल रूप से नागौर की रहने वाली है, वह फिलहाल जयपुर में रहती हैं.

3/5

कीर्ति सिंह राठौड़ ने 2023 में चीन में हुए एशियाई खेलों में ना पदक जीतने वाली ड्रेसेज टीम में योगदान रहा और पिछले महीने रियाद सऊदी अरब में अंतरराष्ट्रीय ड्रेसेज प्रतियोगिता में रजत पदक हासिल करने के साथ ही दो कांस्य पदक भी अपने नाम किया.

4/5

इसके अलावा घुड़सवारी खेलों में दिव्या कृति ने उल्लेखनीय रैंकिंग भी हासिल की है, मार्च 2023 में इंटरनेशनल इक्वेस्ट्रियन फेडरेशन की ओर से जारी ग्लोबल ड्रेस रैंकिंग में उन्हें एशिया में नंबर वन और विश्व में 14वां स्थान दिया गया.

5/5

आपको बता दें कि दिव्या कृति ने अजमेर के मेयो कॉलेज और जयपुर के द पैलेस स्कूल से पढ़ाई की है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link