PICS: कोरोना काल में राजस्थान पंचायत चुनाव के रंग, मतदाताओं में खूब दिखा उत्साह
राजस्थान में पंचायत का पहला चरण का मतदान सोमवार को संपन्न हुआ. इस दौरान पुरूष और महिला वोटर्स से गांव की सरकार को चुनने में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.
मतदाताओं ने गांव की सरकार चुनने में खूब दिलचस्पी दिखाई.
पंचायत चुनाव के दौरान महिला मतदाताओं ने भी गांव की सरकार चुनने भी दिलचस्पी दिखाई. सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होते ही महिला मतदाता अपने बूथ पर वोट देने के लिए पहुंच गई.
पंचायत चुनाव के दौरान सुरक्षा-व्यवस्था के कड़े बंदोबस्त थे.
पंचायत चुनाव में कोई अनहोनी न हो इसके लिए प्रशासन ने पहले से ही सुरक्षा चक्र को मजबूत किया था.
मतदाता सुबह से ही वोट देने पहुंचने लगे.
राजस्थान में पंचायत चुनाव को लेकर वोट देने के लिए बूथों पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारे लगना शुरू हो गई थी.
बुजुर्ग मतदाता भी वोट देने पहुंचे.
पंचायत चुनाव के दौरान सबसे खास बात यह रही कि बुजुर्ग मतदाता भी वोट देने पहुंचे. हालांकि, बुजुर्ग मतदाताओं के लिए प्रशासन की तरफ से उनका अलग से इंतजाम किया गया था.
निर्वाचन आयोग ने वोटिंग के समय को 1 घंटे के लिए बढ़ा दिया था.
पंचायत चुनाव को लेकर इस बार निर्वाचन आयोग ने वोटिंग के समय को 1 घंटे के लिए बढ़ा दिया था. इस बार वोटिंग का समय सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक था.
संपूर्ण चुनावी प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से पूरी हो गई
राजस्थान में सोमवार को अलग-अलग पंचायतों में पंच और सरपंच के लिए वोट डाले गए. इस दौरान मतदाताओं में उत्साह देखने को मिला. हालांकि, संपूर्ण चुनावी प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से पूरी हो गई.
महिलाओं में भी मतदान को लेकर काफी क्रेज देखने को मिला
सुबह पुरुषों की तुलना में महिलाओं में भी मतदान को लेकर काफी क्रेज देखने को मिला, लेकिन दोपहर 2 बजे बाद मतदान केंद्रों की तस्वीर बदल गई.
कई पोलिंग बूथ पर कोरोना नियमों का पालन हुआ
कई मतदान केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखकर मतदान हुआ तो कुछ मतदान केन्द्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ी
वोटिंग में पुरूष और महिला मतदाताओं ने अपना जोश दिखाया
जयपुर जिले की तीनों पंचायत समितियों की 70 ग्राम पंचायतों में 464 सरपंच पद के प्रत्याशी चुनावी मैदान में रहे, जिनकी किस्मत का फैसला गांव की जनता ने किया.