14वें सीएम के रूप में भजनलाल शर्मा ने संभाला कार्यभार, मंत्रोच्चार के बाद शुरू किया `राजकाज`, देखें तस्वीरें
Rajasthan CM Bhajan Lal Sharma: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने शुक्रवार शाम करीब 4 बजे शपथ ग्रहण के बाद सचिवालय पहुंचकर पूजा-अर्चना के बाद पदभार ग्रहण किया. इस दौरान भाजपा के कई बड़े नेता भी मौजूद थे.
सचिवालय पहुंचने के बाद भजनलाल शर्मा ने पदभार संभालने से पहले विधिवत पूजा-अर्चना की. जिसके बाद उन्होंने कार्यभार संभाला. जिसमें उनके साथ पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सहित बीजेपी के कई बड़े नेता साथ है.
उनके पदभार संभालने के बाद राजकुमारी दीया कुमारी और प्रशांत बैरवा ने भी अपने अपने कार्यालय जाकर अपना- अपना पदभार संभाला
ऐतिहासिक अल्बर्ट हॉल में शपथ ग्रहण के बाद सचिवालय पहुंचकर सीएम भजन लाल ने अपना पदभार संभाला.
राज्यपाल कलराज मिश्र ने उन्हें मुख्यमंत्री पद की तथा दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा को उपमुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई.
सीएम भजन लाल शर्मा के साथ डिप्टी पद पर राजकुमारी दीया कुमारी और प्रशांत बैरवा ने भी यपुर के अल्बर्ट हॉल में शपथ ग्रहण की.
15 दिसंबर राजस्थान को अपना मुखिया मिल गया है. 14वें सीएम के रूप में भजनलाल शर्मा ने जयपुर के अल्बर्ट हॉल में सीएम पद की शपथ लेते हुए कार्यभार संभाल लिया है.