अशोक गहलोत के महंगाई राहत कैंप का कौन-कौन उठा सकते है फायदा,किन दस्तावेंजों की पड़ेगी जरूरत, यहां देखें

राजस्थान में महंगाई से राहत देने के लिए प्रदेश की 8 करोड़ जनता के लिए महंगाई राहत कैंप का आगाज हो गया है. इन कैम्पों के जरिए राजस्थान के लोगों को 500 रूपये में सिलेंडर से लेकर 100 यूनिट मुफ्त बिजली और अन्नपूर्णा फूड पैकेट बांटने की योजना है.

Apr 24, 2023, 15:08 PM IST
1/5

महंगाई राहत कैम्प - Mehngai Rahat Camp

राजस्थान के विभिन्न जिलों में 24 अप्रैल से 30 जून तक इन कैम्पों को लगाया जाएगा. इन कैंपों में 30 विभागों से जुड़े कार्यों को तुरंत निपटारा किया जाएगा. प्रदेशभर में 2000 स्थाई महंगाई राहत कैम्प लगाए जाएंगे. 11283 ग्राम पंचायतों और 7500 वार्डों में कैलेण्डर के अनुसार 2 दिवसीय कैम्पों का आयोजन होगा. हर जिला-पंचायत स्तर पर कैंप आयोजित किए जाएंगे.

2/5

बरसेगी राहत

प्रदेश के सभी जिलों में सुबह 10 बजे से शाम 06 बजे kaimp लगेंगे. जिससे इन योजनों का लाभ उठा सकेंगे. 1. गैस सिलेंडर योजना, 2. मुख्यमंत्री नि:शुल्क बिजली योजना घरेलू 100 व कृषि उपभोक्ताओं को 2000 यूनिट प्रति माह, 3. मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, 4. महात्मा गांधी नरेगा ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, 5. इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज ऊपर दिए गए हैं.

3/5

योजनों के लाभ के लिए चाहिए होंगे ये दस्तावेज

प्रदेश के सभी जिलों में सुबह 10 बजे से शाम 06 बजे kaimp लगेंगे. जिससे इन योजनों का लाभ उठा सकेंगे. 1. गैस सिलेंडर योजना, 2. मुख्यमंत्री नि:शुल्क बिजली योजना घरेलू 100 व कृषि उपभोक्ताओं को 2000 यूनिट प्रति माह, 3. मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, 4. महात्मा गांधी नरेगा ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, 5. इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज ऊपर दिए गए हैं.

4/5

ऐसे मिलेगा योजनों का लाभ

6. सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना न्यूनतम 1000 रुपए प्रति माह, 7. पालनहार योजना में बढ़ी हुई राशि, 8. मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की बढ़ी हुई बीमा राशि 25 लाख रुपए, 9. मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना की बढ़ी हुई बीमा राशि 10 लाख रुपए, 10. कामधेनु पशु बीमा योजना (एक परिवार में 2 गायों का 40 हजार रुपए का बीमा)

5/5

ऐसे होगा रजिस्ट्रेशन

महंगाई राहत कैम्प में दो काउंटर होंगे, एक में रजिस्ट्रेशन होंगे जबकि दूसरे में कैम्प में सम्मिलित योजनाओं के लाभ दिया जाएगा. जरूरी दस्तावेज के रूप में आधार एवं जनाधार चाहिए होगा

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link