Politics: राजस्थान के इन विधायकों की लग सकती है लॉटरी! भजनलाल मंत्रिमंडल में जगह मिलना है तय
Bhajanlal Sharma Cabinet: राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार का काउंटडाउन शुरू हो गया है, अगले सप्ताह भजनलाल शर्मा सरकार का मंत्रिमंडल गठन हो सकता है, इस मंत्रिमंडल में कुछ नए तो कुछ अनुभवी चेहरे दिखाई दे सकते हैं, चलिए जानते हैं कि आखिर वह कौन से विधायक है जिनकी लॉटरी लग सकती है.
किरोड़ी लाल मीणा
सवाई माधोपुर से विधायक किरोड़ी लाल मीणा एक बार फिर मंत्री बन सकते हैं. किरोड़ी लाल मीणा को नियमों का जानकार, जुझार और आक्रामक नेता के रूप में जाने जाते हैं. साथ ही मीणा तीन बार के सांसद भी रह चुके हैं.
दीया कुमारी
विद्याधर नगर से विधायक दीया कुमारी ने उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है, लिहाजा ऐसे में दीया कुमारी का मंत्री बनना तय है. दीया कुमारी एक बार की सांसद और दूसरी बार की विधायक है, हालांकि उन्हें अब तक मंत्री पद का दायित्व ना केंद्र और ना ही प्रदेश सरकार में नहीं मिला है.
कालीचरण सराफ
कालीचरण सराफ बेहद अनुभवी नेताओं में शुमार है, उन्हें प्रोटेम स्पीकर भी बनाया गया था. कालीचरण सराफ वसुंधरा सरकार के दौरान दो बार मंत्री रह चुके हैं, आठ बार से विधायक है उनकी पहंचान एक तीखे तेवर वाले नेता की है.
राज्यवर्धन सिंह राठौड़
सांसद से विधायक बने राज्यवर्धन सिंह राठौड़ मोदी सरकार के पहले कार्यकाल के दौरान मंत्री रह चुके हैं, हालांकि राठौड़ पहली बार के विधायक हैं, उन्हें भी भजनलाल सरकार में मंत्री पद का दायित्व मिलना तय माना जा रहा है.
बाबा बालक नाथ
बाबा बालक नाथ की विधानसभा चुनाव में जमकर चर्चाएं रही. यहां तक कि उन्हें मुख्यमंत्री पद का प्रबल दावेदार भी बताया गया था, लेकिन माना जा रहा है कि अब उन्हें भजनलाल सरकार में अहम जिम्मेदारी दी जा सकती है, बाबा बालक नाथ भी सांसद से विधायक बने हैं.
मदन दिलावर-जोगेश्वर गर्ग
रामगंज मंडी से विधायक मदन दिलावर दो बार मंत्री रह चुके हैं, उन्हें कानून का अच्छा जानकारी माना जाता है और वह विपक्ष में रहते हुए भी कांग्रेस पर हमलावर रहे थे. वहीं संघ पृष्ठभूमि से आने वाले जोगेश्वर गर्ग का भी मंत्री बनना तय माना जा रहा है, जोगेश्वर गर्ग संसदीय नियमों के अच्छे जानकारी बताए जाते हैं.
यह भी बन सकते हैं मंत्री
कुछ प्रमुख चेहरों के अलावा कई और नाम मंत्री पद की दौड़ में चल रहे हैं जिनके किस्मत मंत्री बनाकर खुल सकती है. पुष्पेंद्र सिंह राणावत, गोपाल शर्मा, सिद्धि कुमारी, दिप्ती माहेश्वरी, महेंद्र प्रताप पुरी, अजय सिंह किलक, भैंराराम सियोल, संजय शर्मा, श्रीचंद कृपलानी, झाबर सिंह खर्रा, प्रताप सिंह सिंघवी, हीरालाल नागर, फूलसिंह मीणा, शैलेश सिंह, जितेंद्र गोठवाल, शत्रुघ्न गौतम, मंजू बाघमार, सुमित गोदारा, जवाहर सिंह बेढम, जयदीप बिहाणी के संभावित नाम है.