PICS: ZEEL ने राजस्थान को सौंपी 20 एंबुलेंस और 4000 PPE किट्स, CM ने दिखाई हरी झंडी

एस्सेल समूह ने कोरोना से लड़ाई में भी अपने दायित्वों को हमेशा निभाया है.

जी राजस्थान वेब टीम Sun, 25 Oct 2020-10:55 am,
1/6

CSR के तहत ZEEL एक बड़ी भागीदारी का हिस्सा बना

आपको बता दें कि ज़ी ग्रुप सामाजिक सरोकार से जुड़े कामों में हमेशा से ही अग्रणी रहा है और लगातार वो इस तरह के प्रयास करती रहा है, जिनसे समाज की सेवा की जा सके. ज़ी एंटरटेनमेंट एमडी और CEO पुनीत गोयनका के प्रयासों का ही नतीजा है कि आज CSR के तहत ZEEL एक बड़ी भागीदारी का हिस्सा बना है.

 

2/6

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पहल का किया स्वागत

ज़ी इंटरटेनमेंट इंटरप्राइसेस लिमिटेड यानि ZEEL की ये पहल राजस्थान के मेडिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर को मज़बूत और बड़ा करने में मददगार साबित होगी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने टेलीफोनिक कन्वर्सेशन के ज़रिए ज़ी एंटरटेनमेंट एमडी और CEO पुनीत गोयनका के इस कदम का स्वागत किया है. कोरोना से लड़ाई में राजस्थान के प्रयासों को मज़बूत करने के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में ज़ी मीडिया के सीईओ पुरुषोत्तम वैष्णव (Purushottam Vaishnav) भी मौजूद रहे.

 

3/6

ज़ी एंटरटेनमेंट एमडी और CEO का जताया आभार

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा, चिकित्सा राज्यमंत्री सुभाष गर्ग, PCC चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और मुख्य सचिव राजीव स्वरूप की मौजूदगी में एस्सेल ग्रुप द्वारा दी गईं 20 एंबुलेंस को अपने आवास से हरी झंडी दिखाई और ज़ी एंटरटेनमेंट एमडी और CEO पुनीत गोयनका का आभार जताया.

 

4/6

CSR के तहत राजस्थान में निभाई बड़ी भागीदारी

ज़ी इंटरटेनमेंट इंटरप्राइसेस लिमिटेड यानि ZEEL ने कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी यानि CSR के तहत राजस्थान में बड़ी भागीदारी निभाते हुए ज़ी एंटरटेनमेंट एमडी और CEO पुनीत गोयनका के प्रयासों के तहत राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) को मुख्यमंत्री निवास पर 20 एंबुलेंस और 4000 पीपीई किट्स सौंपी, ताकि कोरोना से लड़ाई के वक्त राजस्थान के प्रयासों को और मज़बूत किया जा सके.

 

5/6

कोरोना के संक्रमण ने दुनिया की कई सरकारों की भी रीड़ तोड़ दी

ऐसे दौर में जबकि दुनिया के हर क्षेत्र को कोरोना की महामारी ने सामाजिक और आर्थिक दोनों ही मोर्चो पर प्रभावित किया है. कोरोना के संक्रमण ने दुनिया की कई सरकारों की भी रीड़ तोड़ दी है. वैश्विक संकट की इस घड़ी में भी एस्सेल ग्रुप ने हमेशा से अपने कॉरपोरेट दायित्वों को तो निभाया ही, हर स्तर पर समाज की सेवा में लगा रहा है. 

6/6

ज़ी मीडिया के सीईओ पुरुषोत्तम वैष्णव रहे मौजूद

इसी कड़ी में ज़ी एंटरटेंमेंट एमडी और CEO, पुनीत गोयनका के प्रयासों से राजस्थान को 20 एंबुलेंस और 4000 पीपीई किट्स कोरोना से लड़ाई के लिए सौंपी गईं. इस मौके पर CMR में ज़ी मीडिया के सीईओ पुरुषोत्तम वैष्णव (Purushottam Vaishnav) भी मौजूद रहे.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link