चुनावी साल में अशोक गहलोत सरकार राजस्थान के किसानों को देगी फ्री बीज
राजस्थान में चुनाव पास है. ऐसे में किसानों को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने फ्री बीज देने की घोषणा की है. सीएम अशोक गहलोत सरकार 20 लाख किसानों को फ्री सब्जियों के बीज किट देगी. राजस्थान उद्यानिकी विकास मिशन के अंतर्गत इस काम में साल 2023-24 में कृषक कल्याण कोष से 60 करोड़ रुपए खर्च होंगे.
Jaipur News : राजस्थान में चुनाव पास हैं. ऐसे में अशोक गहलोत सरकार की तरफ से आम लोगों के लिए बेहतरीन सौगातों को बरसात हो रही है. इसी क्रम में अब किसानों सरकार की तरफ से फ्री के बीज मिलेगें. ताकि राजस्थान में उत्पादन भी बढ़े.
राजस्थान में चुनाव पास है. ऐसे में किसानों को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने फ्री बीज देने की घोषणा की है. सीएम अशोक गहलोत सरकार 20 लाख किसानों को फ्री सब्जियों के बीज किट देगी. राजस्थान उद्यानिकी विकास मिशन के अंतर्गत इस काम में साल 2023-24 में कृषक कल्याण कोष से 60 करोड़ रुपए खर्च होंगे.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस संबंध में प्रस्ताव को मंजूरी दी है. जिसके बाद प्रदेश के 5 लाख किसानों को 500 वर्गमीटर क्षेत्र में एकल फसल और 15 लाख किसानों को 100 वर्गमीटर क्षेत्र के लिए कोम्बो किचन गार्डन किट दिए जाएंगे.
आपको बता दें कि सरकार फसलों और बिजली बिल के अलावा खेती के छोटे-छोटे मापकों और पैमानों पर काम कर रही है. बजट में की गई घोषणाओं को अब लागू करने की कोशिश है. जिसके तहत कोम्बो किचन गार्डन किट में खरीफ फसल के लिए टिण्डा, भिण्डी, मिर्च, ग्वार, लौकी, टमाटर के साथ साथ बैंगन. और रबी फसल के लिए पालक, गाजर, मिर्च, मटर, मूली, टमाटर और जायद फसल के लिए ककड़ी, टिण्डा, भिण्डी, लौकी के साथ ही ग्वार के बीज शामिल हैं.
जहां खरीफ की फसल 2023 के लिए 7 लाख, रबी फसल 2023-24 के लिए 11 लाख और जायद फसल 2024 के लिए 2 लाख किट बांटने का लक्ष्य है. इसके लिए मुख्यमंत्री ने बजट वर्ष 2023-24 में घोषणा की थी. कृषि विभाग के अधिकारियों का कहना है कि किसानों को दिए जाने वाले बीजों से 10 साल से कम समय की उन्नत किस्मों की फसलों के बीजों का उत्पादन हो सकेगा. इससे राजस्थान में कृषि उत्पादकता बढ़ेगी.