राजपूतों की बड़ी मांग को अशोक गहलोत ने किया पूरा, जय भवानी के जयकारे से गूंज उठा CMR
प्रदेश के राजपूत समाज ने रविवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताया.
Rajput Samaj Meet Ashok Gehlot : प्रदेश के राजपूत समाज ने रविवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताया. प्रदेश भर से राजपूत समाज के लोग सीएमआर पहुंचे और उन्होंने वीर शिरोमण महाराणा प्रताप बोर्ड गठित करने पर सीएम का धन्यवाद ज्ञापित किया.
प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों से राजपूत समाज के लोग आरटीडीसी चैयरमेन धर्मेंद्र राठौड़ के आवास पर पहुंचे. समाज के लोगों ने केसरिया साफा पहना हुआ था. इसके बाद समाज के लोग पैदल-पैदल सीएम आवास की तरफ रवाना हुए. इस दौरान बड़ी संख्या में समाज की महिलाएं, बालिकाएं तथा युवा व पुरूष मौजूद थे. समाज के लोग जय शिवा सरदार की जय महाराणा प्रताप तथा पत्थर को भी कर दे पानी जय भवानी जय भवानी नारे लगाते हुए चल रहे थे.
इस मौके पर धर्मेंद्र राठौड़ ने कहा कि वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के नाम से बोर्ड गठन पर समाज में अपार खुशी है. दूर दराज के इलाकों से समाज के लोग मुख्यमंत्री गहलोत का आभार जताने आए हैं. राठौड़ ने कहा कि रात आठ बजे ही सीएमआर से कार्यक्रम की सूचना मिली. इसके बावजूद बड़ी संख्या में समाज के लोगों का पहुंचना दर्शाता है कि समाज में इसको लेकर कितनी खुशी है.
राठौड़ ने कहा कि पहली बार है जब सीएम गहलोत ने प्रत्येक समाज, समुदाय को कुछ न कुछ दिया है. राजपूत समाज के लिए घोषणा की तो आभार जताने पहुंचे है. मुख्यमंत्री से मिलेंगे तो बातचीत होगी और समाज की कुछ और मांगे भी रख सकते हैं. समाज के लोगों को उम्मीद है कि वो भी पूरी हो जाएगी. मुख्यमंत्री खुद कहते हैं कि मांगते मांगते थक जाआगे, लेकिन मैं देते देते नहीं थकूंगा. समाज के लोगों में उत्साह देखते हुए लग रहा है कि कांग्रेस सरकार रिपीट करने जा रही है.
यह भी पढ़ेंः
सादुलपुर सरंपंच के घर डैकैती डालने वाले गए पकड़े, लाखों की नकदी और गहने लेकर हुए थे फरार
RLP प्रमुख हनुमान बेनीवाल का जोधपुर दौरा, BJP - Congress पर बजरी माफिया से सांठगांठ का लगाया आरोप