Tonk News : भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे आज टोंक जिले के दौरे पर रहे. इस दौरान उनियारा में आयोजित भाजपा की महा जनसंपर्क जनसभा में शिरकत की अश्विनी चौबे आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला. साथ ही बिहार को राजनेतिक हालातों पर भी चुटकी लेते हुए कहा कि एक भाई पलटूराम. दूसरा भाई उलटू राम. चाचा भतीजा जाएंगे. और साल 2024 में भाजपा की सरकार बनेगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टोंक जिले के उनियारा में आज मोदी सरकार के केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने टोंक-सवाईमाधोपुर लोकसभा क्षेत्र महा जनसंपर्क की जनसभा में शिरकत करने पहुंचे. इस दौरान कांग्रेस की पूर्ववर्ती केंद्र सरकार से लेकर राजस्थान सरकार और बिहार में सियासी उठापटक पर जमकर आड़े हाथों लिया और खुलकर बोले. राजस्थान में सीएम गहलोत और पायलट की तुलना कभी छोटे मियां बड़े मियां से की तो कभी दोनों चट्टे-बट्टे तक बता दिया. यहां तक दोनों के बीच छिड़े द्वंद को भी दिखावा करार दिया. मंच से संबोधित करते हुए कहा कहां कि कांग्रेस सरकार में सीएम गहलोत और विधायक पायलट ने मिलकर राजस्थान की लुटिया डूबो दी. गहलोत-पायलट को बताया छोटे मियां-बड़े मियां. राजस्थान में नही पीने का पानी. भ्रष्टाचार में डूबी राजस्थान सरकार ने बिहार से भी टॉप कर दिया. कहा हमने बिहार में भ्रष्टाचार के खिलाफ जनांदोलन छेड़ा था.


कोंग्रेस ने लगाया था देश मे आपातकाल. हज़ारों नौ जवानों को जेल में किया गया था बंद. फिर भी भरष्टाचार के खिलाफ की बग़ावत. राजस्थान में आज झूठे वादों की सरकार. दोनों लोग एक चट्टे बट्टे के लोग लगा रहे एक दूसरे पर भरष्टाचार के आरोप. गहलोत कह रहे अभी हमें लूटने दो,मेरे बाद मिलेगा तुम्हे लूटने का मौका. .कोंग्रेस को भगवान दे सद्बुद्धि
कुर्सी ओर सत्ता के लिए लड़ रहे. देश में आतंकवादियों को शह देने का काम कर रही कॉंग्रेस. राजस्थान आतंकवादियों का ओर पाकिस्तानियों का निशाना बना हुआ.


कांग्रेस सरकार को बताया लूटेरी सरकार. यह प्रदेश सरकार लूटेरों की सरकार है. प्रदेश की कांग्रेस को बताया आतंकवादियों को शह देने वाली सरकार. कहां- 'आज भी यह लोग आतंकवादियों को शह देते हैं'. आतंकवादियों का निशाना बिहार के साथ साथ राजस्थान बना हुआ है"राजस्थान बिहार से कहीं आगे निकल गया है"आमजनता को संबोधित करते हुए कि "राजस्थान सरकार को उखाड़ फेंकने की अपील"साथ ही आने वाले विधानसभा चुनावों में भाजपा की सरकार बनने का दावा किया. और कहा कि कांग्रेस मुक्त भाजपा की सरकार बनेगी. मुख्यमंत्री के चेहरे के सवालों को केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे टाल गए.


यह भी पढ़ेंः 


जयपुर में BJP कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने छोड़ा गंदा पानी, डोटासरा बोले- जैसे लोग, वैसा पानी


राजस्थान में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का खतरा, इन इलाकों में भारी तूफानी बारिश की चेतावनी