Rajasthan Politics: भजनलाल शर्मा की `चाय पॉलिटिक्स`! दुकानदार बोला- शबरी के पास राम आए थे मेरे पास CM साब आए
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का जोश हाई है, जयपुर में ताबड़तोड़ बैठकों के बाद आज मुख्यमंत्री भजनलाल अपने गृह क्षेत्र भरतपुर के दौरे पर है.
Bhajanlal Sharma Tea Politics: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का जोश हाई है, जयपुर में ताबड़तोड़ बैठकों के बाद आज मुख्यमंत्री भजनलाल अपने गृह क्षेत्र भरतपुर के दौरे पर है. इस दौरान उनकी एक बेहद दिलचस्प तस्वीर निकल कर सामने आई, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर चर्चाएं हो रही है.
दरअसल मुख्यमंत्री बनने के बाद भजनलाल शर्मा पहली बार अपने गृह क्षेत्र भरतपुर दौरे पर पहुंचे हैं, जहां वह गोवर्धन पहुंचकर गिरिराज जी की परिक्रमा करेंगे, लेकिन इसी बीच एक बेहद ही दिलचस्प तस्वीर सामने आई. जब रास्ते में भजन लाल शर्मा की चाय पॉलिटिक्स देखने को मिली. दौसा के सिकंदरा में भजनलाल शर्मा का काफिला एक चाय की टपरी पर रुका, जहां वह एक सामान्य नागरिक के रूप में चाय की दुकान पर पहुंचे उन्होंने खुद अपने हाथ से वहां चाय बनाई और कुल्हड़ में ही चाय पी.
चाय वाले ने कहा कि जैसे शबरी के पास राम आए थे ऐसे ही मेरी दुकान पर मुख्यमंत्री भजनलाल साहब आए हैं, यहां से चाय पीने के बाद भजनलाल शर्मा ने दुकानदार को चाय के पैसे भी दिए और दुकानदार द्वारा उनके पैर छूने पर मुख्यमंत्री ने उनको नमन किया. यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
गौरतलब है कि नई सरकार के गठन के बाद अब इंतजार नए मंत्रिमंडल का हो रहा है. दिल्ली में हुई अहम बैठकों के बाद अब मान जा रहा है कि आगामी कुछ दिनों में राजस्थान को 12 से 15 नए मंत्री मिल सकते हैं. हालांकि उससे पहले 2 दिन का विधानसभा सत्र भी आयोजित किया जाएगा. जिसमें नव निर्वाचित विधायक शपथ लेंगे और विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव करेंगे.
ये भी पढ़ें-
राजस्थान: गैंगस्टर आनंदपाल के भाई सहित चाचा को कोर्ट ने सुनाई दो-दो साल की सजा
इन राशियों पर साल 2024 में शनिदेव की रहेगी कृपा, सुख समृद्धि का लगेगा अंबार