Rajasthan Politics : राजस्थान में चुनावी बिगुल बजने से पहले दलबदल का दौर शुरू हो गया है. इसी बीच राजस्थान कांग्रेस को एक बार फिर बड़ा झटका लगने जा रहा है. पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया के बाद अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री रहे जगरनाथ पहाड़िया के बेटे ओमप्रकाश पहाड़िया भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं. साथ ही पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल के भतीजे विजेंद्र सिंह सहित कई अन्य नेता भी भाजपा का दामन थामेंगे.


ये नेता और पूर्व अधिकारी होंगे


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भाजपा में शामिल पूर्व मुख्यमंत्री जगरनाथ पहाड़िया के बेटे ओम पहाड़िया 
पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा सिंह पाटिल के भतीजे विजेंद्र सिंह शेखावत 
बसपा के पूर्व प्रदेश महामंत्री अशोक वर्मा 
रिटायर्ड आईएएस चंद्र मोहन मीणा 


पूर्व CM का बेटा


चुनावी साल में नेताओं का नेताओं के दलबदल का सिलसिला यूं तो बेहद आम है, लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री रहे जगन्नाथ पहाड़िया के बेटे का भाजपा में शामिल होना कांग्रेस के लिए एक बड़ा झटका है. ओमप्रकाश पहाड़िया पूर्व आईआरएस अधिकारी रह चुके हैं और कांग्रेस के टिकट पर वैर से चुनाव भी लड़ चुके हैं, लेकिन उन्हें चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद अब वह भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं.


पूर्व राष्ट्रपति का भतीजा


पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा सिंह पाटिल के भतीजे विजेंद्र सिंह शेखावत 2008 में कांग्रेस के टिकट से उदयपुरवाटी में चुनाव लड़ चुके हैं. उन्हें भी करारी हार का सामना करना पड़ा था, वहीं माना जा रहा है कि आगामी दिनों में आया राम गया राम का सिलसिला तेज होगा. फिलहाल अभी तक कांग्रेस और भाजपा से बड़े और सक्रिय नेताओं के आने-जाने का सिलसिला शुरू नहीं हुआ है. अभी वही नेता दल बदल कर रहे हैं जो या तो लंबे वक्त से सियासी हाशिए पर हैं या फिर उन्हें विधानसभा चुनाव में टिकट मिलने की उम्मीद कम है. लिहाजा ऐसे में आगामी दिनों में दलबदल का सिलसिला तेज हो सकता है और साथ ही कुछ सक्रिय नेता भी अपनी पार्टी बदल सकते हैं.


यह भी पढे़ं


गर्मियों में हर रोज बियर पीना सही या फिर गलत, जानें


शराब पीने के बाद इन चीजों को न लगाएं हाथ