Rajasthan government scheme : राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने अगल अलग जातियों के बीच भाईचारा बढ़ाने के लिए ऐतिहासिक फैसला लिया है. प्रदेश में अब अंतरजातिय विवाह करने पर सरकार 10 लाख रुपए देगी. इससे पहले भी ये योजना थी लेकिन तब सिर्फ 5 लाख रुपए मिलते थे. लेकिन अब सरकार ने इस योजना की राशि को बढ़ाते हुए 5 लाख रुपए से 10 लाख रुपए कर दिया है. सरकार के इस फैसले से न सिर्फ अलग अलग जातियों के बीच भाईचारा बढ़ेगा. बल्कि अलग जाति में होने वाले विवाह के बाद बढ़ने वाले तनाव को भी कम करने में मदद मिलेगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैसे मिलेगा योजना का फायदा


मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस साल के बजट में ये घोषणा की थी. उस घोषणा को अब लागू भी कर दिया गया है. राजस्थान सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने इससे जुड़े आदेश भी जारी कर दिए है. इस योजना का नाम डॉ. सविता बेन अम्बेडकर अंतरजातीय संशोधित विवाह योजना है. इसमें 5 लाख रुपए शादी के समय तुरंत ही ज्वाइंट अकाउंट में जमा हो जाएंगे. तो वहीं 5 लाख रुपए की 8 साल की एफडी में जमा होंगे.


ये भी पढ़ें- राजस्थान BJP के नए प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी के भव्य स्वागत की तैयारी, जयपुर में संगठन की अहम बैठक, देखें पूरा रूट चार्ट


राजस्थान में ये योजना साल 2006 में शुरू हुई थी. इसे वसुंधरा राजे सरकार में शुरू किया गया था. उस समय अंतरजातीय विवाह में 50 हजार रूपए दिए जाते थे. बाद में साल 2013 में इसे बढ़ाकर 5 लाख रुपए कर दिया था. अब अशोक गहलोत सरकार ने फिर से इसे 5 लाख रुपए से बढ़ाकर 10 लाख रुपए कर दिया है. इसमें केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों का हिस्सा होता है. केंद्र सरकार 25 प्रतिशत हिस्सा देती है. राज्य सराकर इसमें 75 प्रतिशत हिस्सा देती है. राजस्थान सरकार ने पिछले साल इस योजना में 33.55 करोड़ रुपए का बजट दिया था.


राजस्थान की राजनीति पर बड़ी खबरें