Rajasthan Congress : राजस्थान के विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पूरे एक्शन मोड में है, लिहाजा ऐसे में जयपुर से लेकर दिल्ली तक बैठकों का दौर जारी है. दिल्ली में राजस्थान कांग्रेस के संगठनात्मक विस्तार को लेकर हुई बैठक के बाद अब एक अहम बैठक 3 जुलाई को होने जा रही है. राजस्थान कांग्रेस को लेकर दिल्ली में होने वाली यह बैठक बेहद अहम है क्योंकि इस बात के लिए राजस्थान कांग्रेस के दिग्गज नेताओं को दिल्ली बुलाया गया है.


राहुल-खड़गे ने बुलाई बैठक


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस बैठक को बुलाया है, जिसमें राजस्थान मैं सचिन पायलट की भूमिका और उनके सियासी भविष्य पर बड़ा फैसला हो सकता है. इसके साथ ही कांग्रेस चुनाव में किस रणनीति के साथ उतरेगी. इसका भी फैसला होना है. इस बैठक से पहले सालासर बालाजी में पूर्व विधायक को और 2018 में विधायक पद के उम्मीदवार रह चुके नेताओं को 1 और 2 जुलाई को बुलाया गया था, यहां 2 दिन का एक प्रशिक्षण शिविर होना था, जिसमें विधानसभा चुनाव की आगामी रणनीति को लेकर चर्चा होती, लेकिन अब इस प्रशिक्षण शिविर को रद्द कर दिया गया है.


3 जुलाई को पायलट पर फैसला


हालांकि 3 जुलाई को दिल्ली में होने वाली अहम बैठक के बाद इस प्रशिक्षण शिविर की नई तारीख का ऐलान किया जाएगा. चर्चाएं हैं कि सचिन पायलट को इलेक्शन कैंपेन कमिटी का अध्यक्ष बनाया जा सकता है, जो कि राजस्थान में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव की रूपरेखा तय करेगी. वहीं कई अन्य नेताओं को अहम जिम्मेदारी दी जाने की चर्चाएं हैं.


गौरतलब है कि कांग्रेस आलाकमान छत्तीसगढ़ के विवाद का निपटारा कर चुका है. कांग्रेस आलाकमान ने टीएस सिंह देव को छत्तीसगढ़ का उप मुख्यमंत्री बना दिया है. हाईकमान के फैसले का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी स्वागत किया है. अब माना जा रहा है कि राजस्थान में भी दोनों गुटों के बीच चल रहे विवाद का निपटारा 3 जुलाई को होने वाली बैठक में कर दिया जाएगा.


यह भी पढ़ेंः 


Rajasthan CM गहलोत ने अमित शाह से की कन्हैयालाल के हत्यारों को जल्द सजा दिलवाने की मांग


जैसलमेर कलेक्टर टीना डाबी ने दी Good News, मैटरनिटी लीव के लिए लिखा पत्र