BJP Election Committee - Manifesto Committee Rajasthan: राजस्थान में विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले भाजपा ने चुनाव प्रबंधन समिति और मेनिफेस्टो कमेटी की घोषणा कर दी है. बीजेपी चुनाव प्रबंधन समिति का अध्यक्ष नारायण पचारिया को बनाया गया है, तो वहीं मेनिफेस्टो कमेटी का अध्यक्ष केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को बनाया गया है.


इन्हें मिली संकल्प पत्र समिति की जिम्मेदारी


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीजेपी की संकल्प पत्र समिति की घोषणा की गई है. केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को भारतीय जनता पार्टी प्रदेश की संकल्प पत्र समिति का चेयरमैन बनाया गया है. सह-संयोजक राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवारी को बनाया गया है. सांसद किरोड़ी लाल मीणा सह-संयोजक बनाए गए हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय मंत्री अलका गुर्जर, पूर्व उपाध्यक्ष विधानसभा उपाध्यक्ष राव राजेंद्र, पूर्व मंत्री प्रभु लाल सैनी, राखी राठौर सहसंयोजक रहेंगी. पूर्व उपाध्यक्ष सुशील कटारा, हिमांशु शर्मा, रतन गाडरी, रामगोपाल सुथार, मोहन मोरवाल, पूर्व सांसद जसवंत बिश्नोई, खेमराज एडवोकेट जसवंत वर्मा, महिला आयोग की पूर्व चेयरमैन ममता शर्मा भी सदस्य बनाई गई हैं. प्रकाश माली, श्याम सिंह चौहान, मनन चतुर्वेदी, सरदार जसवीर सिंह, डॉक्टर एसएस अग्रवाल सदस्य रहेंगे.


 



चुनाव प्रबंधन समिति


प्रदेश की चुनाव प्रबंधन समिति की भी घोषणा कर दी गई है. राज्यसभा के पूर्व सांसद नारायण पंचारिया संयोजक होंगे. ओंकार सिंह लखावत, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, भजनलाल और दामोदर अग्रवाल को सह संयोजक बनाया गया है, CM मीणा सह संयोजक, कन्हैया लाल, राजेंद्र सिंह शेखावत सह संयोजक होंगे.


 



समितियों की घोषणा पर ये बोले प्रभारी​


प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने कहा कि समिति में में शामिल पदाधिकारी को चुनाव लड़वाने का लंबा अनुभव है. साथ में युवाओं की टीम भी साथ है. चुनाव प्रबंधन समिति को देखें तो बीजेपी की प्रखंड चुनाव समिति को देखें तो भारतीय जनता पार्टी के प्रचंड जीत होने वाली है. अरुण सिंह ने कहा कि लोग गहलोत सरकार से परेशान है, आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, लेकिन गहलोत जी मुख्यमंत्री पद से जुदा नहीं होंगे. युवा युवा परेशान है, राजस्थान की जनता गहलोत सरकार से जल्दी छुटकारा पाना चाहती हैं. जनता और युवाओं के अनुरूप घोषणा पत्र बनेगा. यह घोषणा पत्र नहीं भारतीय जनता पार्टी का संकल्प होगा. लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने का काम करेंगे.


ये भी पढ़ें-


गहलोत सरकार के वो 7 फैसले जो सत्ता में दोबारा उन्हें लाकर बदल सकते हैं चुनावी समीकरण


1 चम्मच अश्वगंधा के साथ इस चीज का करें सेवन, बढ़ेगी सेक्स पावर