Vasundhara Raje News : बीजेपी के तरफ से राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनावों में पार्टी का चेहरा कौन होगा ? इस पर सस्पेंस बना हुआ है . पिछले कुछ सालों में पार्टी ने कई एक्सपेरिमेंट भी किए हैं लेकिन राजे का मुकाबला कर सकें. वसुंधरा की जातिगत सभाओं में दिखी भीड़ तो ये ही निशारा करती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फिलहाल बीजेपी राजस्थान में विधानसभा चुनावों के साथ ही लोकसभा चुनावों के तैयारी में भी जुड़ी हुई है.  जिसमें राज्य में बदलाव की अटकले तेज हो चुकी हैं. बुधवार को नई दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव संगठन बीएल संतोष से वसुंधरा राजे की मुलाकात कई मायनों में खास हो जाती है.


क्या मिलेगी चुनाव प्रचार समिति की कमान
माना जा रहा है कि वसुंधरा राजे को पार्टी की चुनाव प्रचार समिति का प्रमुख नियुक्त किया जा सकता है. . चुनावी साल है ऐसे में ज्यादा बदलाव तो शायद देखने को ना मिलें लेकिन संभवता बीजेपी और बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष बदले भी जा सकते हैं.  सीपी जोशी जहां राज्य बीजेपी प्रमुख है वहीं हिमांशु शर्मा राज्य भाजयुमो अध्यक्ष हैं. कयास हैं कि शर्मा को बदला भी जा सकता है.


वसुंधरा राजे की झारखंड यात्रा
सूत्रों की मानें तो वसुंधरा राजे 13 से 15 जून के बीच झारखंड यात्रा पर होंगी. राजे को 9 साल के मोदी सरकार की उपलब्धियों के लिए झारखंड में महासंपर्क अभियान का प्रभारी नियुक्त किया गया है. पार्टी का मानना है कि लोकसभा की तैयारी का फायदा विधानसभा चुनावों (राजस्थान, एमपी, छत्तीसगढ़,तेलगांना और मिजोरम) में मिलेगा.


मोदी के मिशन 2024 का होगा आगाज
पार्टी की तरफ से सभी लोकसभा सीटों को 4 कलस्टर में बांटा गया है और यहां मोदी सरकार के 9 साल की उपलब्धियों के प्रचार की जिम्मेदारी बांटी है. जिसमें वसुंधरा राजे झारखंड की 4 लोकसभा सीटों का जिम्मा संभाल रही हैं. इधर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी को मानना है कि बीजेपी चुनाव जीत रही है. ऐसे में पार्टी की तरफ से लोकसभा चुनावों पर फोकस हैं. पीएम नरेंद्र मोदी भी 23 जून को 10 लाख बूथों पर वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए लोगों को संबोधित करेंगे और मिशन 2024 का आगाज होगा.


दौसा, करौली और नागौर सीट पर फोकस
यहीं नहीं बीजेपी की तरफ से साल 2019 में हारी सीटों की जिम्मेदारी भी कई नेताओं को सौंपी है. जिसमें पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां को ज्वॉइंट रूप से मुरादाबाद, मैनपुरी और अमरोहा समेत 4 सीटों की कमान सौंपी गयी है. यहां नेता 10 दिन प्रवास कर फिर एक रिपोर्ट बनाकर केंद्रीय संगठन को देंगे. सतीश पूनियां के अनुसार 25 से 30 जून तक पार्टी देशभर में महासंपर्क अभियान चलाकर मोदी सरकारी की उपलब्धियों को बतायेंगी. वही राजस्थान की दौसा, करौली और नागौर सीट पर भी बीजेपी को मजबूती दिलाने के लिए काम होगा.


Rajasthan Politics : क्या बीजेपी में बचा है वसुंधरा राजे के लिए कोई कॉम्पटीशन ?


वसुंधरा राजे के अलावा क्या बीजेपी के पास कोई और चेहरा नहीं है ?