वसुंधरा राजे के अलावा क्या बीजेपी के पास कोई और चेहरा नहीं है ?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1551149

वसुंधरा राजे के अलावा क्या बीजेपी के पास कोई और चेहरा नहीं है ?

Jaipur News : राजस्थान(Rajasthan) में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Election 2023) होने हैं. कांग्रेस(Congress) पार्टी जोर शोर से प्रचार अभियान चला रही है. सचिन पायलट(Sachin Pilot) के अपने स्तर पर अभियान जारी है. वहीं बीजेपी (Rajasthan BJP)खेमे में गुटबाजी चरम पर है. मसला इस चुनाव में पार्टी के चेहरे का है. बीजेपी का एक धड़ा मानता है कि पीएम मोदी( Narendra Modi) के चेहरे पर चुनाव लड़े तो दूसरा मानता है कि वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) को सीएम प्रोजेक्ट किया जाए, अब सवाल ये कि क्या वसुंधरा राजे के अलावा बीजेपी के पास कोई और चेहरा नहीं है ?

वसुंधरा राजे के अलावा क्या बीजेपी के पास कोई और चेहरा नहीं है ?

Jaipur News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भीलवाड़ा दौरा के साथ राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के लिए बीजेपी का प्रचार शुरु समझा जा सकता है. पार्टी के अंदर चल रही खींचतान और मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर गुटबाजी पर पार्टी आलाकमान पार्टी कार्यकर्ताओं को नसीहत दे चुका है.

पीएम मोदी की नसीहत के चलते कांग्रेस की सरकार बनने के बाद से ही पार्टी की गतिविधियों से दूर रहने वाली पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का चेहरा पार्टी के पोस्टर पर दिखने लगा है.

कांग्रेस में जहां अशोक गहलोत और सचिन पायलट गुट के बीच खींचतान है. तो वहीं बीजेपी में वसुंधरा राजे और सतीश पूनियां गुट में आपसी खींचतान है. हालांकि वरिष्ठ नेताओं के तरफ से इसे कम करने की कोशिश हो रही है. 

ऐसे में विरोधी गुट को पार्टी की अहम जिम्मेदारियां सौंप कर मनाया भी जा सकता है. क्योंकि पार्टी के एक धड़े का मानना है कि वसुंधरा राजे के अलावा कोई बड़ा चेहरा पार्टी के पास नहीं है. हालांकि 16 और 17 जनवरी को दिल्ली में हुई बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में पीएम मोदी ने साफ तौर पर गुटबाजी से दूर रहने की नसीहत पहले ही दे दी थी.

इधर चुनाव नजदीक आते ही वसुंधरा राजे सोशल मीडिया पर फिर से सक्रिय हुई है. किरोड़ी लाल मीणा को धरने पर समर्थन देना इसकी ही एक पहल की तरह देखा जा सकता है. मामले पर राजे ने ट्वीट कर कहा था कि वो राजस्थान में पेपर लीक मामले में किरोड़ी लाल मीणा के साथ हैं. 

वसुंधरा राजे समर्थक गुट का मानना है कि पार्टी के पास उनसे बड़ा चेहरा नहीं है, तो वहीं सतीश पूनियां और गजेंद्र सिंह शेखावत पीएम मोदी के चेहरे पर चुनाव में उतरने की मांग कर रहे हैं. लोकसभा चुनाव में 25 सीटों को कब्जा चुकी बीजेपी के लिए राजस्थान में पार्टी की ये गुटबाजी मंहगी ना पड़ जाए इसके लिए फैसले आने वाले विधानसभा चुनाव के साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रख कर लिए जाएंगे.

इसमें कोई दो राय नहीं है कि पार्टी के अंदर इतनी गुटबाजी हो चुकी है कि जेपी नड्डा की जयपुर में हुई सभा के दौरान ही कुर्सियां खाली रह गयी थी. वक्त रहते अगर बीजेपी ने असंतुष्टों को नहीं मनाया तो चुनावों में इसका असर साफ दिखेगा. 

Trending news