Rajasthan News : राजस्थान बीजेपी के प्रभारी अरूण सिंह ने दिल्ली में किरोड़ीलाल मीणा से मुलाकात की. पंडारा रोड पर उनके आवास पर मुलाकात हुई. और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. जयपुर में वीरांगनाओं के मुद्दे पर चल रहे आंदोलन में पुलिस की बर्बरता के बाद मीणा की स्थिति काफी बिगड़ गई थी. इस वक्त वो दिल्ली में इलाज करा रहे है. एम्स अस्पताल में जांच कराई गई है. पुलिस के साथ हुई खींचतान के बाद से गर्दन के पिछले हिस्से में सूजन है. और लगातार चक्कर की शिकायत भी आ रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

किरोड़ीलाल मीणा से अब तक लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, गजेंद्र सिंह शेखावत, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, धौलपुर सांसद मनोज राजोरिया, भरतपुर सांसद रंजीता कोली, राजसमंद सांसद दीया कुमारी समेत कई सांसदों और विधायकों ने मुलाकात की.





अशोक गहलोत सरकार पर निशाना


एक तरफ राजस्थान सरकार ने भरतपुर के नगर महाविद्यालय का नाम पुलवामा हमले के शहीद जीतराम गुर्जर के नाम पर करने का ऐलान किया. दूसरी तरफ किरोड़ीलाल मीणा ने एक बार फिर से राजस्थान सरकार पर निशाना साधा है. मीणा ने कहा कि जब वीरांगना जयपुर में अपनी मांगों को लेकर धरना दे रही थी. उस समय उसकी मांगों पर विचार करने की बजाय पुलिस ने बर्बरता की. किरोड़ीलाल ने कहा कि अब अशोक गहलोत सरकार को शहीद हेमराज के परिजनों की मांग भी माननी चाहिए. सांगोद के अदालत चौराहे पर प्रतिमा स्थापित करने की मांग को पूरा करना चाहिए.



ये भी पढ़ें- पायलट के समर्थन में उतरे गहलोत के मंत्री खाचरियावास , बोले, सचिन की मांग जायज


जयपुर में तीन वीरांगनाओं के साथ किरोड़ीलाल मीणा ने करीब 12 दिन तक धरना दिया था. उसके बाद सचिन पायलट के आवास के बाहर से वीरांगनाओं को जबरदस्ती उठाया गया था. किरोड़ी समर्थकों की गिरफ्तारी भी हुई थी. मीणा को भी जबरदस्ती हिरासत में लिया गया था. जिसके बाद से उनका स्वास्थ्य पूरी तरह से ठीक नहीं हुआ है.


राजस्थान की सियासत पर बड़ी खबरें