Jhunjhunu News : भाजपा नेता से लेकर कार्यकर्ता तक राजनीति का कोई ग्लोबल फेस मानते है तो वो है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. लेकिन झुंझुनूं में एक ऐसे भाजपा नेता भी है. जो प्रधानमंत्री को ग्लोबल फेस मानते है या नहीं पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट को जरूर ग्लोबल फेस बता रहे है. दरअसल मामला दो दिन पुराना है. जब सचिन पायलट टीबा गांव में शहीद की मूर्ति का अनावरण करने आए थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस मौके पर मंच पर दो बार खेतड़ी विधानसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी रहे इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर ने सचिन पायलट की प्रशंसा में इतने कसीदे पढे कि उन्होंने मंच पर सचिन पायलट को ना केवल राजस्थान, बल्कि हिंदुस्तान का ग्लोबल फेस बता दिया. उन्होंने यहां तक कहा कि जिसे दुनिया जानती है. मानती है. उसका यदि कोई मान सम्मान ना करें तो वो राजस्थानी नहीं है. उन्होंने कहा कि उनकी उपस्थिति में मुझे बोलने का मौका मिला है. इसे वे अपना सौभाग्य मानते है. अब भाजपा नेता धर्मपाल गुर्जर का वीडियो तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.


 



मंच पर आज राजस्थान का ही नहीं, हिंदुस्तान का कोई ग्लोबल फेस है तो वो सचिन पायलट है. ऐसे पायलट साहब की उपस्थित में मैं इस मंच पर बोल रहा हूं गर्व की बात है. पार्टियां भिन्न हो सकती है. मत भिन्न हो सकता है. उम्र भिन्न हो सकती है. क्षेत्र भिन्न हो सकता है. लेकिन जिनको दुनिया मानती है. जिनको दुनिया जानती है. अगर उनका कोई मान या सम्मान ना करें तो मैं समझता हूं. वो सच्चा राजस्थानी नहीं है. आज सचिन जी पायलट की उपस्थिति में हमें ये मंच मिला है. मैं समझता हूं कि मंच पर मेरा उपयुक्त कद नहीं है कि मैं ज्यादा समय लूं या फिर ज्यादा बोलूं. मैं सचिन पायलट की उपस्थिति में ये कह सकता हूं कि यह टीबा गांव और खेतड़ी की जनता इस उपखंड की जनता की तरफ से इंजीनियर धर्मपाल आपका बहुत बहुत स्वागत करता है.


यह भी पढे़ं-


 ERCP को लेकर शेखावत का राजस्थान सरकार पर प्रहार, 'कांग्रेस के लिए महज चुनावी मुद्दा'


बाबूलाल कटारा की गिरफ्तारी के बाद किरोड़ी लाल मीणा का बड़ा बयान, मची खलबली